Meesho क्या है ? Meesh से पैसे कैसे कमाए 2023 का तरीका In Hindi
MEESHO
APP से पैसे कैसे कमाए 2023 का नया तरीका
हर कोई पैसा कमाने के लिए बढ़िया तरीका जनाना चाहते हैं और उसको अपनाकर अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे में ये Meesho Shoping App आपको आसानी से पैसे कमाने की मौका दे रही है,
Meesho क्या है ? इस App में क्या होता है ?
आप लोगों ने Meesho
App के बारे मे सुना होगा ! दोस्तों यह Meesho app
एक ऑनलाइन पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है. जिसे खास कर woman, student, और जो लोग घर पर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते है उनके लिए बनाया गया है.
meesho app की मदद से आप zero investment यानि की अपना एक भी पैसा खर्च किये बिना घर बैठे महीने के 25से 30 हजार रुपये तक कमा सकते है.अब तक 1 करोड़ (10
million) से भी ज्यादा लोग meesho app को download कर चुके है और पैसे कमा रहे है.
meesho app में आपको प्रोडक्ट को resell करना होता है. जिसमे 150 से भी ज्यादा केटेगरी के 3 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद है.
दोस्तों कोई भी Business करने के लिए सबसे पहले हमारे पास एक अच्छी सी शॉप होनी चाहिए और लाखों रुपए की ज़रूरत होती है लेकिन Meesho के साथ काम करने के लिए आप को 1 भी रूपये लगाने की ज़रूरत नही है फ़्रेंड्स आप घर बैठे भी यह Business कर सकते हैं !
meesho से पैसा कमाए
Meesho App कैसे डाउनलोड करें ?
भारत में बहुत सारे रीसेलिंग ऐप हैं, इसलिए आपके लिए सबसे अच्छा ऑनलाइन रीसेलिंग ऐप चुनना कठिन है। प्रोडक्ट की क़्वालिटी,उपयोग में आसानी,सही मूल्य निर्धारण, ज्यादा लाभ मार्जिन, और ग्राहक सहायता के आधार आपको अपना ऑनलाइन रीसेलिंग व्यवसाय शुरू करने के लिए Best
Reseller App In India को डाउनलोड करना चाहिए।
ऐसे में आपको मीशो एप के साथ रीसेलिंग बिज़नेस की सल्लाह दूंगा। आइये जान लेते है Meesho App कैसे डाउनलोड करें।
आपको मीशो ऑनलाइन शॉपिंग एप्प डाउनलोड करना है तो आप बड़ी आसानी से Google
Play Store से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको Google Play Store Open करना है और Meesho App
टाइप करना है और Install करना है। ऐसे ही App Store से भी डाउनलोड कर सकते है। आप इस लिंक से भी मीशो एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं !
Click here : DOWNLOAD
MEESHO HERE
डाउनलोड करने के बाद आप प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन भरें । अपना स्टोर बनाए, logo बनाए।
उसके बाद Account में क्लिक करे और सबसे ऊपर आपको profile का option मिलेगा वहा अपनी profile बना लीजिये. profile में आप जो भी नाम रखते है product उसी नाम से delivery होगी यानि की product पर meesho की कोईभी branding नहीं होगी.
इसके बाद my bank details में आपकी bank की details भर दीजिये और ऊपर अपनी passbook की फोटो add करके submit बटन पर क्लिक करे. ताकि आप meesho से जितने पैसे कमाते हो वो आपके bank account में आ सके.
यह पूरी तरह से महिला उद्यमियों, गृहिणियों, कॉलेज के छात्रों, दुकान मालिकों, ब्यूटीशियन, थोक व्यापारियों, या अंशकालिक नौकरी की तलाश में या अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने का तरीका तलाशने वाले किसी भी व्यक्ति को बिना निवेश के साथ अपना व्यवसाय शुरू करने की अनुमति देता है।
Meesho App काम कैसे करता है ? उदाहरण के साथ जानें
आपकों बताना चाहेगे Meesho App वह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होल-सेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करती हैं. आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलकर आसानी से किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कर अच्छा कमिशन कमा सकते हैं.
एक उदहारण के जरिये समझने का प्रयास करते हैं. मान लीजिए आप घरेलु उपयोग श्रेणी से कोई अच्छा सामान जिसकी कीमती 10 हजार हैं तथा उस पर आपकों 20 प्रतिशत का कमिशन मिल रहा हैं तो आप अपनी लिंक से किसी ग्रुप में साझा करते हैं और कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीद लेता हैं तो आप एक शेयर से 10 हजार का 20 प्रतिशत यानी 2000 रूपये आसानी से बिना मेहनत कमा सकते हैं !
Meesho App से पैसे कैसे कमाए और काम कैसे करें ?
meesho app से पैसे कमाने के 3 सिम्पल स्टेप्स है. ( Meesho
App से पैसे कैसे कमाए 2023 का नया तरीका में क्या है ? )
Brouse
sign up करने के बाद Home page में आपको कई सारे product wholesale price में दिखेंगे. इसके अलावा कोई भी नया product meesho app में आता हे तो उसकी
notification आपको मील जाएगी.
Share
आप जो product बेचना चाहते हे उस product की category को select कर लीजिये. उसके बाद एक पेज open होगा जिसमे product और उसकी price आपको दिखेगी. नीचे scroll करेंगे तो आपको ओर भी products दिखेंगे.
उन सभी products के नीचे आपको share करने के options मिलेंगे. जिसकी मदद से आप किसी भी social media पर products को share कर सकते है.
product को whatsapp पर share करने के लिए आप share now बटन पर क्लिक करे. क्लिक करते ही आपका whatsapp खुल जायेगा, आप अपनी contact list मेसे किसी भी contact या group को select कर लीजिये, जिसे आप product बेचना चाहते है. select करने के बाद send पर क्लिक करे आपके product की सिर्फ photos
send हो जाएगी !
share की गई product की photo और description में price नहीं लिखी होगी. अगर customer आपसे product की price पूछता हे तो आपको product की original price में अपना margin जोड़ कर total price उसे केहनी है. ताकि customer जब product को order करे तब आपको आपका जोड़ा हुआ margin मील सके. यही meesho की strategy है.
Earn
अब बात आती हे की product customer के पास पहुँचता कैसे है और आपको margin किये हुए पैसे कैसे मिलेंगे ?
जब customer को आपकी बताई product पसंद आती है और वो उसे खरीदना चाहता हे तो आपको customer का address ले लेना है. फिर आपको meesho app
के अंदर आना है और जो product
customer को पसंद आयी हे उसे customer के address पर order करना है.
उसके लिए आप product के निचे free
shipping पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद थोड़ी निचे आपको “Check
Delivery Date” लिखा मिलेगा उसके निचे enter
delivery pincode में आपको customer के address का pincode डालना है ताकि ये पता चल सके की delivery होने में कितना टाइम लगेगा.
उसके बाद आपको add to cart पर क्लिक करके quantity select करनी है और continue पर क्लिक करना है. फिर आपको check out पर क्लिक करके अपनी payment method select करनी होगी.
यहाँ पर आप debit card, credit card, net banking और paytm से payment कर सकते है. इसके अलावा अगर customer “cash on delivery” चाहता है तो meesho में ये सुविधा भी उपलब्ध है. आपको simply “cash on delivery” पर क्लिक करना है फिर proceed बटन पर क्लिक करना है. उसके बाद “cash to collect from customer” में आपको product की original price + आपका add किया हुआ margin (पैसा) का total डालना है.
meesho जब customer के address पर ये product
deliver करेगा तब वो total amount customer से ले लेगा और फिर product
return policy के 7 दिन बाद आपका margin आपके bank account में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.
उसके बाद proceed पर क्लिक करे और customer का address और नाम डाले और product order कर दीजिये.
order करने के बाद आप उसे track भी कर सकते है की product कहा तक पंहुचा है.
ये सब करने के लिए वो WhatsApp, Facebook और दुसरे social media channels का उपयोग कर सकते हैं.
Meesho App से अधिक पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीका 2022
यहाँ आपकों Meesho
App से अधिक पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीका बता रहे हैं, जिससे आप Meesho App
से अपनी कमाई को कई गुना अधिक कर सकते हैं.
·
इस एप्प में पहली खरीददारी में आपकों 150
रूपये एवं अगले डेढ़ साल तक 1 फीसदी बोनस कमिशन भी मिलता हैं.
·
इसमें अपने मार्जन को जोड़कर अधिक कमाई कर सकते हैं.
·
आप इस एप्प के रेफरल प्रोग्राम को ज्वाइन कर मोटी इनकम कर सकते हैं.
·
यहाँ आपकों हर सप्ताह में लक्ष्य मिलता हैं जिन्हें पूरा करके अतिरिक्त कमिशन कमा सकते हैं.
.
दोस्तों, उम्मीद करता हूँ आपकों यह आर्टिकल और यहाँ दी जानकारी पसंद आई होगी,
FAQ
1. मीशो हमे पैसे कैसे देता है
जब भी आप विश्व में बिकने वाले किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करते हैं तब वहां पर आपको एक
resell का ऑप्शन मिलता है जिस पर क्लिक करके आप किसी भी प्रोडक्ट को resell करके पैसे कमा सकते हैं
2.
meesho से पैसे कौन कमा सकता है
Meesho से कोई भी पैसे कमा सकता है
meesho से पैसे कमाने के लिए यहां पर दिखने वाले प्रोडक्ट को आपको रिसेल करना होता है
Post a Comment