ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2023 – 16 तरीके in hindi
Blogging से पैसे कैसे कमाए? (Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2023) ब्लॉगिंग क्या है, अर्थ, कैसे करें, बनाएं, बिल्डिंग क्या है, माइक्रो ब्लॉगिंग (Blogging Kya Hai, Meanings, Websites, Course, Kaise
Kare, Beginners, in hindi)
Blogging क्या है और इसे कैसे करते हैं?
Blogging, अपनी सभी Skills का अच्छे से Use करके एक Meaningful Article लिखना ही Blogging कहलाता है | Blogging एक ऐसी opportunity है जो Bloggers के लिए बहुत helpful होता है जिसमें आप seo की मदद से अपने article को Google search engine में Rank करवा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं| पर SEO दिखने में जितना छोटा है उतना है पेचीदा है जिसमें On Page, Off Page, Technical और
local seo जैसे कई SEO के भाग का प्रयोग किया जाता है|
Blogging को जब start किया गया था तब उसे सिर्फ एक Diary लिखने के लिए या किसी Topic के बारे में अपनी कुछ Information देने के लिए या उस पर कुछ अपनी राय देने के लिए Use किया जाता था लेकिन तब से लेकर अब तक Blogging में काफी कुछ change हो गया है अब Blogging का इस्तेमाल Business Websites के लिए भी किया जाता है | Blogging में लगातार Update किये जा रहे है इसे Users के लिए और engaging बनाया जा रहा है, इसमें Informal Language को भी Add किया जा रहा है|
Blogging से पैसे कैसे कमाए: 16 आसान तरीके!
Blogging से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन यहाँ मै आपको 16 सबसे आसान तरीके बताऊंगा
ब्लॉगिंग
से पैसे
कैसे कमाए
2023
ब्लॉगिंग से
पैसे
कमाने
के
लिए
आपके
पास
एक
ऐसा
ब्लॉग
होना
चाहिए
जिस
पर
थोड़ा
सा
ट्रैफिक
आता
हो
तभी
आप
उस
ब्लॉग
से
पैसे
कमा
पाएंगे।
1. Google AdSense लगाकर
पैसे कमाए
ब्लॉगिंग
से
पैसे
कमाने
वाले
लोगों
की
सबसे
पहली
पसंद
गूगल
ऐडसेंस
है। गूगल
ऐडसेंस गूगल
का
ही
प्रोडक्ट
है
और
गूगल
ऐडसेंस
से
अपने
ब्लॉग
को
मोनीटाइज
करके
हम
उस
पर
विज्ञापन
लगा
कर
पैसे
कमा
सकते
हैं।
अब आपका
ब्लॉग
बनकर
तैयार
हो
जाए
और
आप
उस
पर
15 से
20 या
फिर
उससे
भी
अधिक
आर्टिकल
लिखकर
पोस्ट
कर
दें
तब
आप
इसके
लिए
अपना
आवेदन
दे
सकते
है।
हमारे
अनुभव
के
आधार
पर
गूगल
ऐडसेंस
का
अप्रूवल
तभी
लेना
चाहिए
जब
हमारे
वेबसाइट
पर
रोजाना
के
200 प्लस
विजिटर
आने
लगे।
इस ट्रिक
को
अपनाने
पर
ऐडसेंस
का
अप्रूवल
मिलने
का
चांस
बढ़
जाता
है।
इसीलिए
आपको
अपने
ब्लॉग
को
तभी
गूगल
ऐडसेंस
पर
मोनीटाइज
करना
चाहिए
जब
आपके
पास
थोड़ा
बहुत
रियल
टाइम
और
यूनिक
ऑर्गेनिक
विजिटर
वेबसाइट
पर
आने
लगे।
इसके
अलावा
जब
भी
आप
ऐडसेंस
का
अकाउंट
बनाएंगे
तो
उस
समय
आप
अपनी
रियल
इंफॉर्मेशन
को
फील
करना
इसके
साथ-साथ
आपको
अपना
बैंक
खाता
भी
डालना
होगा।
अपना
बैंक
खाता
आपको
इसलिए
डालना
होता
है
क्योंकि
जब
आपको
ऐडसेंस
में
$100 होते हैं
तब
वह
$100 आपके उस
बैंक
खाते
में
गूगल
की
तरफ
से
ट्रांसफर
कर
दिया
जाता
है।
2. Ezoic को
इस्तेमाल करके
पैसे कमाए
जिस
प्रकार
से
हम
अपने
वेबसाइट
को
गूगल
ऐडसेंस
के
जरिए
मोनेटाइज
करते
है
ठीक
उसी
प्रकार
से
हम
Ezoic का इस्तेमाल
करके
भी
अपने
ब्लॉग
को
मोनीटाइज
कर
सकते
है
बशर्ते
आपको
इसकी
अप्रूवल
के
लिए
सबसे
पहले
ऐडसेंस
का
अप्रूवल
लेना
जरूरी
है
क्योंकि
गूगल
ऐडसेंस
का
पार्टनर Ezoic है
और
ऐसे
में
इसकी
सर्विस
का
लाभ
हम
तभी
ले
सकते
है
जब
हमारे
वेबसाइट
पर
गूगल
ऐडसेंस
का
अप्रूवल
पहले
से
मिला
हो। Ezoic से
पैसा
कमाने
के
लिए
आपको
सबसे
पहले
अपने
ऐडसेंस
को
इसके
साथ
लिंक
करना
होगा
और
अपना
अकाउंट
इसमें
पूरी
तरीके
से
सेट
अप
करना
होगा
और
अगर
आप
चाहो
तो
इनके
ऑफिशियल
वेबसाइट
पर
जाकर
सीधे साइन अप के बटन का
इस्तेमाल
करके Ezoic पार्टनर
प्रोग्राम
के
साथ
जोड़
सकते
हो
और
ऐडसेंस
एवं
इसके
साथ
मिलकर
अपनी
इनकम
को
डबल
कर
सकते
हो।
3. Affiliate
Marketing करके पैसे
कमाए
वैसे
तो
जो
लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते
है
उनको
एफिलिएट
मार्केटिंग
के
बारे
में
थोड़ी
बहुत
जानकारी
हो
गई
या
फिर
आपने
एफिलिएट
मार्केटिंग
का
नाम
तो
सुना
ही
होगा।
अगर
आपके
वेबसाइट
पर
भर
भर
के
ट्रैफिक
आ
रहा
है
तो
मेरे
दोस्त
आप
एफिलिएट
मार्केटिंग
करके
भी
अपने
वेबसाइट
के
जरिए
अच्छा
पैसा
हर
महीने
कमा
सकते
हैं।
दोस्तों
आप
ऐड
नेटवर्क
के
अलावा
भी एफिलिएट मार्केटिंग से
एक्स्ट्रा
इनकम
जनरेट
कर
सकते
है।
आजकल
ऐमेज़ॉन,
मिंत्रा
और
फ्लिपकार्ट
जैसी
बहुत
सारी
ऐसी
कंपनियां
है
जो
एफिलिएट
मार्केटिंग
का
प्रोग्राम
चला
रही
है।
आप
अपनी
सुविधा
अनुसार
किसी
भी
एफिलिएट
प्रोग्राम
को
चलाने
वाले
कंपनी
के
पार्टनर
प्रोग्राम
को
ज्वाइन
कर
सकते
है
और
उसके
साथ
जोड़कर
एक्स्ट्रा
इनकम
कर
सकते
हैं।
बस आपको एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद उनके कोई भी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए अपनी वेबसाइट पर उसका एफिलिएट लिंक कहीं पर भी जहां आप कंफर्टेबल हो वहां पर लगा दीजिए और फिर जब कोई विजिटर आपके द्वारा लगाए गए एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खड़ी देगा तब आपको इसके बदले में पैसे मिलेंगे। दोस्तों ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक एक्स्ट्रा और बेहतरीन तरीका हैं।
4. Media.net के
द्वारा पैसे
कमाए
गूगल ऐडसेंस
की
तरह
ही
यह
भी
एक
ऐड
नेटवर्क
है
और
गूगल
ऐडसेंस
का
बेस्ट
अल्टरनेटिव
इसे
कहा
जाता
है।
अब
आप
सोच
रहे
होंगे
कि
जब
सारे
फीचर
इसके
ऐडसेंस
से
मिलते
जुलते
है
तो
आखिर
हमें
इसका
यूज
करने
की
आखिर
जरूरत
ही
क्या
है?।
हम
आपको
बता
दें
कि
कभी-कभी
किन्ही
कारणों
के
कारण
गूगल
ऐडसेंस
डिसएबल
हो
जाता
है
या
फिर
हम
यूं
कहें
कि
हमारा
ऐडसेंस
अकाउंट
ही
बैन
कर
दिया
जाता
हैं।
अगर
हमें
ब्लॉगिंग
से
पैसे
कमाने
है
तो
हमारे
पास
ऑडिशंस
का
अल्टरनेटिव
रहना
बहुत
ही
जरूरी
है।
अगर
किसी
कारण
से
ऐडसेंस
डिसएबल
भी
हो
जाता
है
तो
ऐसी
परिस्थिति
में
हम
डिसाइड
नेटवर्क
कंपनी
का
इस्तेमाल
करके
अपने
वेबसाइट
को
दोबारा
से
मोनीटाइज
कर
सकते
है।
मगर
इस
कंपनी
का
एक
सबसे
ज्यादा
नेगेटिव
प्वाइंट
यह
है
कि
इससे
केवल
इंग्लिश
वेबसाइट
को
ही
मोनेटाइज
किया
जा
सकता
है
शायद
अब
तक हिंदी वेबसाइट के
लिए
या
फिर
अदर
रीजनल
लैंग्वेज
के
लिए
इसमें
लोगों
को
अप्रूवल
देने
का
फीचर
उपलब्ध
नहीं
कराया
गया
है।
अगर
आपके
पास
इंग्लिश
वेबसाइट
है
तो
आपके
लिए
बहुत
ही
अच्छा
विकल्प
यह
ऐड
नेटवर्क कंपनी हो
सकती
हैं।
5. Sponsor Post लेकर
पैसे कमाए
मेरे दोस्तों
आपने
कई
सारे
यूट्यूब
पर
स्पॉन्सर
वीडियो
का
नाम
सुना
होगा
जिसमें
वे
किसी
भी
प्रोडक्ट
को
प्रमोट
करते
है
या
फिर
उसका
रिव्यू
करते
है।
ठीक
उसी
प्रकार
से
हमें
ब्लॉगिंग
में
भी
स्पॉन्सर
पोस्ट
मिलती
है।
आपकी
वेबसाइट
किसी
भी
कैटेगरी
में
बनी
हो
और
उस
कैटेगरी
में
अगर
आपके
कोई
भी
कीवर्ड
गूगल
के
फर्स्ट
पोजीशन
पर
रहे
होंगे
और
उसकी
कीवर्ड्स
के
जरिए
आपको
अच्छा
ट्रैफिक
आने
के
साथ-साथ
आपके
अन्य
पोस्ट
भी
गूगल
पर
रैंक
होते
रहेंगे
तब
ऐसे
में
कोई
न
कोई
आपके
टॉपिक
के
रिलेटेड
कंपनी
आपको
कांटेक्ट
करेगी।
आपके उस
पोस्ट
पर
अपने
कोई
प्रोडक्ट
आप
को
प्रमोट
करने
के
लिए
कहेगी
या
फिर
आपको
कोई
पोस्ट
अपनी
तरफ
से
आप
की
वेबसाइट
पर
पब्लिक
करने
के
लिए
वह
कंपनी
कह
सकती
है।
अब
अगर
आप
की
डील
कंपनी
के
साथ
फाइनल
हो
जाती
है
तो
आपको
इसके
बदले
में
कंपनी
पैसा
देती
है।
अगर
आप
चाहते
है
कि
आपको
स्पॉन्सर
पोस्ट
मिलते
रहे
तो
आपको
अपने
वेबसाइट
पर
अबाउट्स
का
पेज
बनाना
अनिवार्य
है
और
साथ
में
वहां
पर
आपको
अपनी
ईमेल
आईडी
भी
देनी
चाहिए
ताकि
कोई
भी
आपको
आसानी
से
कांटेक्ट
कर
सके।
अपने आप से स्पॉन्सर पोस्ट कैसे प्राप्त करें?
फ्लाई
आउट
एक
ऐसी
स्पॉन्सर
पोस्ट
प्रदान
करने
वाली
कंपनी
है
जिसके
माध्यम
से
आप
अपने
वेबसाइट
के
लिए
स्पॉन्सर
पोस्ट
प्राप्त
कर
सकते
है
फिर
आपसे
कोई
कंपनी
कांटेक्ट
करें
या
फिर
ना
करें
इससे
कोई
मतलब
नहीं
है
आपको
यह
कंपनी
खुद-ब-खुद
आपके
वेबसाइट
के
टॉपिक
के
हिसाब
से
स्पॉन्सर
पोस्ट
ला
कर
देगी।
इस
वेबसाइट
पर
आप
को
सबसे
पहला
अपना
अकाउंट
बनाना
होगा
और
इसका
अप्रूवल
लेना
होगा।
अप्रूवल
लेने
के
लिए
आपको
प्रति
महीने
कम
से
कम
8000 से लेकर
7000 यूनीक विजिटर्स
का
ट्रैफिक
अपने
वेबसाइट
पर
चाहिए
होगा।
अगर
आप
इस
एलिजिबिलिटी
क्राइटेरिया
को
पूरा
कर
रहे
है
तो
आप
इसका
अप्रूवल
बहुत
ही
जल्दी
प्राप्त
कर
लेंगे।
इसकी
सर्विस
बिल्कुल
फ्री
है
और
यहां
पर
आपको
स्पॉन्सर
पोस्ट
मिलने
के
काफी
ज्यादा
चांसेस
रहते
है
और
इतना
ही
नहीं
आप
स्पॉन्सर
पोस्ट
का
खुद
अमाउंट
वहां
पर
सेट
कर
सकते
है।
अगर
आपका
स्पॉन्सर
पोस्ट
का
अमाउंट
किसी
को
अच्छा
लगेगा
और
उसके
बजट
में
होगा
तो
आपके
प्रोफाइल
पर
वह
स्पॉन्सर
पोस्ट
देने
के
लिए
कांटेक्ट
कर
लेगा।
इस
प्रकार
से
भी
आप
घर
बैठे
ब्लॉगिंग
के
जरिए
पैसे
कमा
सकते
हैं।
6. Backlinks देकर
पैसे कमाए
दोस्तों
अगर
आप
के
वेबसाइट
पर
अच्छा
ट्रैफिक
आता
है
और
आपके
वेबसाइट
का
DA और
PA अच्छा
है
तो
आपसे
बैकलिंक्स
लेने
के
लिए
कई
सारे
लोग
खुद
ब
खुद
कांटेक्ट
करेंगे।
शायद
आपके
मन
में
सवाल
उठ
रहा
होगा
कि बैकलिंक्स क्या है? इसके
लिए
हमारे
इस
लेख
को
आप
पढ़
सकते
हैं।
अगर किसी
को
गूगल
के
फर्स्ट
पोजीशन
पर
रैंक
करना
है
तो
उसे
बैकलिंक्स
की
आवश्यकता
पड़ती
है
क्योंकि
गूगल
जिन
वेबसाइट
को
अथॉरिटी
वेबसाइट
से
बैकलिंक्स
मिला
होता
है
उन्हें
अधिक
मान्यता
प्रदान
करता
है
अर्थात
आपको
अच्छी
रैंकिंग
मिलने
की
संभावनाएं
काफी
बढ़
जाती
है।
इसीलिए
लोग
बैकलिंक्स
बनाने
के
लिए
फोकस
करते
है
और
वह
भी
हाई
अथॉरिटी
वेबसाइट
पर।
अब जिसे
भी
आपके
वेबसाइट
से
बैकलिंक्स
चाहिए
होगा
वह
आपसे
कांटेक्ट
करेगा
और
आप
चाहे
तो
उसे
बैकलिंक्स
प्रदान
करने
के
उससे
कुछ
निर्धारित
चार्ज
ले
सकते
है
और
इस
प्रकार
से
आप
हर
महीने
केवल
बैकलिंक्स
देकर
अच्छा
पैसा
कमा
सकते
हैं।
7. Digital Product
बेच कर
पैसे कमाए
डिजिटल प्रोडक्ट
में
आप
कोई
यूजफुल
गैजेट
बेच
सकते
है,
कोई
सॉफ्टवेयर,
कोई
प्लगइन,
कोई
थीम
और
भी
इसी
प्रकार
के
कई
सारे
डिजिटल
प्रोडक्ट
अपने
वेबसाइट
पर
आने
वाले
ट्रैफिक
का
इस्तेमाल
करके
उन्हें
यह
सब
कुछ
भेज
सकते
हैं।
आजकल
जो
डिजिटल
प्रोडक्ट
यूज
फूल
होते
है
उनकी
मांग
बहुत
ज्यादा
होती
है
क्योंकि
पहले
के
मुकाबले
आज
के
समय
में
लोग
डिजिटल
प्रोडक्ट
पर
अपना
विश्वास
काफी
ज्यादा
जताने
लगे
है।
आप
चाहे
तो
इस
प्रकार
का एफिलिएट भी
कर
सकते
है
या
फिर
सीधे
कुछ
क्लॉक
इनको
वेबसाइट
पर
सेटअप
करके
सीधे
डिजिटल
वू-कॉमर्स
के
प्रोडक्ट
बेच
सकते
है।
बस
इसके
लिए
आपको
अपने
वेबसाइट
पर
पेमेंट
गेटवे
का
ऑप्शन
लगाना
होगा
और
फिर
इस
प्रकार
से
भी
आप
अपने
ब्लॉगिंग
के
जरिए
पैसे
कमा
सकते
हैं।
8. Physical
Product बेच कर
पैसे कमाए
उदाहरण के
रूप
में
अगर
आपके
वेबसाइट
ब्यूटी
के
ऊपर
आधारित
है
और
आपने
अपने
वेबसाइट
पर
ब्यूटी
से
संबंधित
कई
सारे
आर्टिकल
लिखे
है
और
कई
सभी
श्रेणियां
भी
बना
रखी
है
जिससे
आपको
अच्छा
रिस्पांस
और
ट्रैफिक
प्राप्त
हो
रहा
है
तो
आपके
लिए
बहुत
ही
अच्छा
एक्स्ट्रा
इनकम
करने
का
एक
विकल्प
मौजूद
हैं।
आप सभी
लोगों
ने
तो
वू-कॉमर्स
के
बारे
में
तो
सुना
ही
होगा
और
कई
सारे
लोग
तो
इसका
इस्तेमाल
करके
पैसे
भी
कमाते
है।
बस
आपको
अपने
वेबसाइट
पर
ऐसे
ही
किसी
भी
वू-कॉमर्स
कंपनी
के
साथ
जुड़
जाना
है
जो
ब्यूटी
प्रोडक्ट
सेल
करती
हो
और
उसका
कमीशन
आपको
अच्छा
खासा
देती
हो।
उसके बाद
आपको
उसके
सारे
प्रोडक्ट
अपने
वेबसाइट
पर
वू-कॉमर्स
प्लगइन
के
जरिए
लाइव
कर
देने
है
और
साथ
में
पेमेंट
गेटवे
भी
यहां
पर
लगा
देना
है।
इस
प्रकार
से
कई
सारे
लोग
इनकम
कर
रहे
है
और
आप
भी
कर
सकते
हैं।
9. Course बनाकर
पैसे कमाए
मेरे दोस्त
आप
अपने
ब्लॉगिंग
नीचे
से
संबंधित
अपने
वेबसाइट
पर
कोई
भी
कोर्स
बनाकर
उसे
ऑनलाइन
बेच
सकते
है।
आपने
हो
सकता
है
कि
कई
सारी
ऐसी
वेबसाइटों
को
देखा
हो
जो
आर्टिकल
के
साथ-साथ
अपने
वेबसाइट
के
जरिए
कोर्स
भी
बेजती
हो।
बस
आपको
अपने
ब्लॉकिंग
नीचे
से
संबंधित
कोई
अच्छा
सा
वैल्युएबल
और
यूज
फुल
कोर्स
तैयार
करना
है
ताकि
लोग
उसको
खरीदने
में
अपना
इंटरेस्ट
दिखाएं।
फिर क्या
अपने
कोर्स
को
अपने
वेबसाइट
पर
लाइव
कर
दीजिए
और
साथ
ही
में
वहां
पर
कोर्स
को
खरीदने
का
कुछ
शुल्क
निर्धारित
कर
दीजिए
फिर
अपने
वेबसाइट
पर
आप
पेमेंट
गेटवे
भी
लगाइए
ताकि
लोग
पेमेंट
को
कंप्लीट
करके
आप
का
कोर्स
खरीद
सके।
इस
प्रकार
से
भी
आसानी
से
ब्लॉगिंग
करके
पैसे
कमाए
जा
सकते
है
और
कई
सारे
लोग
वर्तमान
में
कमा
भी
रहे
हैं।
10. eBook बेचकर
पैसे कमाए
उदाहरण के
रूप
में
आपने
एक
ऐसी
ब्लॉगिंग
श्रेणी
को
चुना
है
जिसमें
आपको
महारत
हासिल
है
और
आपको
उसमें
अच्छा
अनुभव
है।
अब
जब
आप
अपने
वेबसाइट
को
गूगल
के
फर्स्ट
पेज
पर
रैंक
करवा
लेंगे
और
आपके
वेबसाइट
पर
अच्छा
ट्राफिक
प्रतिदिन
आने
लगेगा
तब
ऐसे
में
आपके
लिए
एक
सबसे
बड़े
अपॉर्चुनिटी
यह
है
कि
आप
जिस
भी
विषय
में
अपनी
वेबसाइट
को
चला
रहे
है
उस
विषय
में
कोई
एक
अच्छी
सी
ई
बुक
लिख
डालिए।
ईबुक कैसे बनाते हैं? के
कंपलीट
गाइड
के
लिए
हमारे
इस
आर्टिकल
को
आप
शुरू
से
अंत
तक
अवश्य
पढ़े
आपको
इसमें
काफी
हेल्प
भी
मिल
जाएगी।
जिस
प्रकार
से
फिजिकल
बुक
होती
है
ठीक
उसी
प्रकार
से
e-book भी लिखी
जाती
है
परंतु
फिजिकल
बुक
को
आप
कहीं
भी
अपने
अनुसार
रख
सकते
हैं
और
उसे
छू
सकते
है
महसूस
कर
सकते
है
परंतु
e-book को केवल
कंप्यूटर
या
फिर
डिजिटल
गजट
में
ही
इस्तेमाल
करा
जा
सकता
है
और
उसे
पढ़ा
जा
सकता
हैं।
अब बात
आती
है
कि
जब
आप
ही
बुक
खुद
की
बनाएंगे
तो
उसके
बाद
जो
भी
आपके
ब्लॉग
आर्टिकल
रैंक
हुआ
होगा
आप
अपनी
eBook का लिंक
वहां
पर
डाल
सकते
है
ताकि
जो
भी
व्यक्ति
उसी
eBook को देखेगा
और
अगर
उस
व्यक्ति
को
उस
eBook की जरूरत
होगी
तो
वह
जरूर
उस
eBook को खरीदेगा
और
इस
तरह
से
आप
अपने
ब्लॉग
के
माध्यम
से
पैसे
कमा
सकते
है।
Freelancing करके पैसा कमाए
आप अपने
वेबसाइट
पर
फ्रीलांसिंग
की
सर्विस
भी
दे
सकते
है,
जिस
प्रकार
से
आप
अपने
वेबसाइट
पर
कोई
सर्विस
सेल
कर
सकते
है
ठीक
उसी
प्रकार
से
फ्रीलांसिंग
सर्विस
भी
दे
सकते
है।
अगर
आपकी
वेबसाइट
वेब
डेवलपमेंट
या
फिर
किसी
ऐसे
टॉपिक
पर
आधारित
है
जिससे
लोगों
को
कोई
फायदा
होने
वाला
है
और
आपके
वेबसाइट
पर
अच्छा
खासा
ट्रैफिक
एवरीडे
आता
हो
तो
आपके
लिए
बहुत
ही
अच्छी
बात
हैं।
उदाहरण
के
रूप
में
आपकी
वेबसाइट
एक
ऐसी
वेबसाइट
है
जहां
पर
आप
लोगों
को
कुछ
सिखा
रहे
हो
और
आपके
साइड
पर
अच्छा
ट्रैफिक
आ
रहा
है
तब
आप
ऐसे
में
अपने
वेबसाइट
पर
एक
ऐसा
पेज
क्रिएट
कीजिए
जहां
पर
आप
लोगों
को हायर मी का
ऑप्शन
दिखा
सकें
ताकि
आकर
डायरेक्टली
अगर
कोई
बंदा
आपसे
कुछ
सीखना
चाहता
है
तो
वह
आपकी
सर्विस
को
ले
और
आपको
हायर
करें
और
इसके
बदले
में
आप
उससे
चार्ज
कर
सकते
हैं।
अगर
आप
चाहे
तो
उस
व्यक्ति
को
कुछ
सिखा
भी
सकते
है
और
इसके
पैसे
चार्ज
कर
सकते
है
या
फिर
आप
चाहे
तो
सिर्फ
सर्विस
देकर
उस
व्यक्ति
से
आप
चार्ज
ले
सकते
है
जिसकी
जरूरत
उसे
है।
इस
प्रकार
से
दोस्तों
कई
सारे
लोग
ब्लॉकिंग
करके
पैसा
कमा
रहे
है
और
हर महीने अच्छा
पैसा
कमा
रहे
है
तो
आप
क्यों
नहीं
कर
सकते
है
आप
भी
कमा
सकते
हैं।
12. Service देकर
पैसे कमाए
आपने जिस
विषय
पर
अपनी
वेबसाइट
को
बनाया
हुआ
है
अगर
आप
उस
विषय
में
लोगों
को
कोई
सर्विस
अपनी
तरफ
से
प्रोवाइड
कर
सकते
है
तो
आपके
लिए
बहुत
ही
अच्छा
है
क्योंकि
यही
आपके
लिए
है
क्या
इनकम
का
सोर्स
भी
बन
जाए।
बस
इसके
लिए
आपको
अपने
वेबसाइट
पर
अपनी
सर्विस
से
संबंधित
एक
लैंडिंग
पेज
बनाना
है
और
लैंडिंग
पेज
में
आप
अपने
सर्विस
से
संबंधित
जानकारी
को
जरूर
दर्ज
करें।
ताकि लोगों
को
पता
चल
सके
कि
आप
यहां
पर
कौन-कौन
सी
सर्विस
प्रोवाइड
करने
वाले
है
और
उन
सर्विस
का
रेट
भी
वहां
पर
आप
अवश्य
मिशन
करें
ताकि
अगर
कोई
इंस्टेंट
सर्विस
लेने
का
विचार
बना
रहा
है
तो
वहां
से
आपकी
सर्विस
को
तुरंत
बाई
कर
सके।
इस
प्रकार
से
कई
सारे
लोग
पैसे
कमा
रहे
है
और
आप
भी
अपने
ब्लॉगिंग
का
इस्तेमाल
करके
इस
तरीके
के
जरिए
एक्स्ट्रा
इनकम
आसानी
से
कर
सकते
हैं।
13. Private Forum बनाकर
पैसे कमाए
आज के
समय
में
ब्लॉगिंग
इतनी
ज्यादा
पॉपुलर
हो
चुकी
है
कि
लगभग
हर
एक
व्यक्ति
अपनी
खुद
की
वेबसाइट
डिजाइन
करना
चाहता
है
और
इतना
ही
नहीं
कई
सारे
एप्लीकेशन
डेवलपमेंट
से
संबंधित
भी
लोगों
को
आजकल
जानकारी
चाहिए
होती
है
ताकि
वह
खुद
का
ऐप
डिवेलप
कर
सके
और
पैसे
कमा
सके।
अगर आपके
पास
ऑडियंस
मौजूद
है
तब
आप
उस
ऑडियो
को
एक
प्राइवेट
फॉर्म
में
ज्वाइन
होने
के
लिए
कह
सकते
है
जिसमें
आप
लोगों
की
अलग-अलग
प्रकार
की
हेल्प
उनकी
रिक्वायरमेंट
के
हिसाब
से
कर
पाएंगे
या
फिर
आपकी
टीम
उन
सभी
चीजों
को
हैंडल
कर
पाएगी।
अब
एक
ऐसा
प्राइवेट
फॉर्म
होगा
जहां
पर
केवल
प्रीमियम
मेंबर
यानी
कि
जिन्होंने
इसकी
फीस
दी
होगी
वही
इसे
ज्वाइन
कर
पाएंगे
और
आपका
सपोर्ट
या
आपके
टीम
का
सपोर्ट
प्राप्त
कर
पाएंगे।
अगर आप
कुछ
चीजों
को
लोगों
को
सिखा
सकते
है
या
फिर
कोई
सर्विस
ऑनलाइन
देने
की
क्षमता
रखते
है
तब
आप
जब
भी
आपके
पास
अच्छी
ऑडियंस
मौजूद
हो
उसे
फोरम
ज्वाइन
करने
के
लिए
प्रेरित
करें।
आज
के
समय
में
कई
सारे
प्रोफेशनल
और
एक्सपीरियंस
होल्डर
व्यक्ति
इस
प्रकार
से
भी
बहुत
सारे
हर
महीने
पैसे
कमा
रहे
है
और
इसे
एक्स्ट्रा
इनकम
का
सोर्स
बनाकर
यूज
कर
रहे
हैं।
14. Website पर
बैनर ऐड
लगा कर
पैसे कमाए
हमें देखा
है
कि
जो
वेबसाइट
पॉपुलर
हो
जाती
है
और
जिन
पर
ज्यादा
से
ज्यादा
ट्रैफिक
आने
लगता
है
उन
पर
लोग
अपने
किसी
प्रोडक्ट
का
या
फिर
अपने
वेबसाइट
या
किसी
अन्य
प्लेटफार्म
का
ऐड
बैनर
के
रूप
में
प्लेस
करवाना
चाहते
है
और
इसके
लिए
कितना
भी
कास्ट
हो
पेमेंट
करने
के
लिए
तैयार
रहते
हैं।
अगर
आपके
वेबसाइट
पॉपुलर
हो
चुकी
है
और
आपके
वेबसाइट
पर
प्रतिदिन
अच्छा
खासा
ट्रैफिक
आता
है
तब
ऐसे
में
आप
अपने
वेबसाइट
पर
किसी
भी
एक
जगह
पर
बैनर
ऐड
का
ऑप्शन
दे
सकते
है।
जिसको
भी
आपके
वेबसाइट
पर
बैनर
लगवाना
होगा
आप
से
संपर्क
करेगा
और
ध्यान
रहे
कि
आप
की
वेबसाइट
पर
अबाउट्स
का
पेज
होना
चाहिए
और
वहां
पर
आपकी ईमेल आईडी भी
होनी
चाहिए
ताकि
लोग
आपको
आसानी
से
कांटेक्ट
कर
पाए।
आप
अपने
क्लाइंट
से
कितने
समय
के
लिए
आप
बैनर
एड
अपने
वेबसाइट
पर
लगा
सकते
है
और
उसका
क्या
चार्ज
आप
उस
से
ले
सकते
है
इसके
बारे
में
सारी
डिटेल
क्लाइंट
से
बातचीत
में
के
दौरान
कर
सकते
है।
अगर
डील
फाइनल
हो
जाती
है
तो
आप
हर
महीने
केवल
बैनर
ऐड
लगाकर
अपनी
वेबसाइट
पर अच्छा खासा पैसा कमा सकते
हैं।
15. Blog बेचकर
पैसा कमाए
जैसा कि आप सब जानते है ब्लॉगिंग से पैसा कमाया जाता है अगर आप एक ब्लॉग से पैसा कमा सकते है, तो ऐसा ही बहुत सारा ब्लॉक भी बना सकते है। इसलिए अपने ब्लॉग को अच्छे से तैयार करके और भी अलग-अलग तरह के ब्लॉग बना सकते है और उन्हें फिलीपा जैसी वेबसाइट के जरिए बेच सकते हैं।
अगर आपके वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूव्ड है तो लोग उसकी ज्यादा कीमत देने को तैयार हो जाएंगे। अलग-अलग तरह की कंपनी और ब्लॉगर पहले से ऐडसेंस अप्रूवल वेबसाइट को फ्लिपा जैसी अलग-अलग वेबसाइट से खरीदते है और इसके लिए काफी अच्छी कीमत देते है आप इस तरह की वेबसाइट पर अपने विभिन्न प्रकार के ब्लॉग को बेचकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
16. URL Shortener से पैसे कमाए
अगर आप अपने वेबसाइट पर अपने पोस्ट का पीडीएफ डाउनलोडिंग लिंक देते है या फिर किसी अन्य चीज का पीडीएफ डाउनलोडिंग लिंक या कोई भी डाउनलोडिंग प्ले देते है तब ऐसे में आप यूआरएल शार्टनर वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने वेबसाइट का ट्रैफिक यूज़ करते हुए हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
तो जो लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है या फिर कमाने के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है उन्होंने यूआरएल शार्टनर के बारे में तो सुना ही होगा तो आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक का इस्तेमाल यूआरएल शार्टनर वेबसाइट के जरिए पैसे कमाने के लिए कर सकते है और हर महीने एक मोटी कमाई किसके जरिए भी की जा सकती हैं।
17. Donation Accept
करके पैसा कमाए
अगर आप अपने वेबसाइट के कंटेंट के जरिए लोगों का दिल जीत लेते है, तो लोग आपको डोनेशन देने के लिए तैयार हो सकते है। विकिपीडिया के अलावा आपने और भी अलग-अलग तरह के वेबसाइट को देखा होगा जिन लोगों से डोनेशन मांगते है। आप भी इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते है और लोगों से डोनेशन मांग सकते हैं।
अपनी सुविधा अनुसार आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट विकल्प के जरिए डोनेशन की पेमेंट ले सकते हैं और इस तरह अपने ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का एक और रास्ता तैयार कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लाभ
चलिए अब हम आप सभी लोगों को आगे ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने के कुछ अनेकों लाभ के बारे में जानकारी दे देते है और आप इसके लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पर जरूर पढ़ें।
·
ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कभी भी काम का ओवरलोड नहीं उठाना होता है और आप जब चाहो तब ब्लॉगिंग कर सकते हो।
·
ब्लॉगिंग को आप कहीं से भी आसानी से कर सकते हो बस आपके पास एक लैपटॉप या फिर एक मोबाइल फोन होना चाहिए।
·
आज के समय में ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाने के कम से कम 10 से भी अधिक तरीके मौजूद है और आप किसी भी तरीके का उपयोग करके आसानी से ब्लॉगिंग से पैसा कमाना शुरू कर सकते हो।
·
आप जितना भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाओगे आपको उतना पूरा का पूरा पैसा मिलता है और आपको कोई भी थर्ड पर्सन को किसी भी प्रकार का कमीशन भी देने की जरूरत नहीं होती है और ना ही आपको किसी भी प्रकार का सर्विस चार्ज देना होता है।
·
ब्लॉगिंग के फील्ड में आप खुद अपने बॉस होते हो और आपको किसी के अंदर रहकर कार्य करने की जरूरत नहीं होती बल्कि आप दूसरों को काम दे पाते हो।
·
आप आसानी से घर बैठे ब्लॉगिंग के जरिए पैसा कमाना शुरू कर सकते हो और आपको कोई भी ऑफिस में जाकर काम करने की जरूरत भी नहीं होती है।
निष्कर्ष: Blogging से पैसे कैसे कमाए
जैसे की इस Article में आपने जाना की Blogging से पैसे कैसे कमाए? दोस्तों Blogging आप तभी करे जब आपको लिखना अच्छे से आता हो आपमें इतना Self Confidence हो की आप अपने Thoughts से अपने Readers पर अच्छा Impression डाल सके|
Blogging में सबसे ज्यादा Important होता है उसे Continue रखना ऐसा नहीं होना चाहिए की अपने कुछ Time पहले ही Blog लिखना Start है किया है और Traffic न आने की वजह से 8 से 9 महीने बाद बंद कर दे| आपको अपने Blogging को Continue रखना चाहिए| हो सकता है आपके Blog पर Traffic आने में थोड़ा टाइम लगे लेकिन अगर अपने Blog पर अच्छे से Work किया तो Definitely आपके Blog पर Traffic आएगा|
Blogging se Paise
kaise Kamaye इसके लिए इस Article में मैंने आपको 10 ऐसे तरीके बताये जिनसे आप एक Sizeable Income Generate कर सकते है|
FAQ
Q. ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए क्या-क्या चाहिए?
ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास एक Domain और Hosting होनी चाहिए उसके बाद ही आप अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।
Q. ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कितना समय लगता है?
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने लगेंगे और इससे भी जायदा लग सकता है।
Q. ब्लॉगिंग में सबसे आसान पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?
अगर आप ब्लॉगिंग में नाए है तो फिर सबसे आसान तरीका गूगल ऐडसेंस है। क्योंकि गूगल ऐडसेंस को अपने ब्लॉग पर लगाना बहुत ही आसान है और इससे पैसे भी कमाना उतने ही आसान है।
Post a Comment