What is Upstox? How to Earn Money With Upstox2023 in hindi

 What is Upstox? How to Earn Money With Upstox2023  in hindi


इस ब्लॉग आर्टिकल में अपस्टॉक्स के लगभाग सभी टॉपिक को कवर करने की कोसिस करेंगे जिसे आपको इसकी पुरी नॉलेज हो जाए 






What is Upstox ? In hindi 2023

एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जंहा पर demat अकाउंट अकाउंट खोल स्टॉक मार्केट में रजिस्टर्ड कंपनियों के शेयरों की खरीदी और बिक्री कर सकते है ट्रेडिंग कर सकते है। upstox पर ट्रेडिंग एकाउंट खोलकर स्टॉक्स में इन्वेस्ट किया जा सकता है, म्यूच्यूअल फंड्स में पैसे लगा सकते है, मंथली SIP कर सकते हैं। आशा करता हु की upstox kya hai अब आपको समझ आ रहा होगा।


शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए हमें ट्रेडिंग और demat अकाउंट की जरुरत पढ़ती है जो किसी सेबी रजिस्टर्ड ब्रोकर के पास खुलबाना पड़ता है upstox उन ब्रोकर्स मे से एक है जो इस प्रकार की सर्विस देते है परन्तु यह अन्य पुराने ब्रोकर की अपेक्षा लेटेस्ट फीचर और कम brokerage लेता है जिसके चलते मार्केट में इसके सबसे ग्राहक है


Upstox Pro Kya Hai in hindi


लोगो द्वारा upstox को बहुत पसंद किया गया और यूजर फीडबैक भी अच्छा मिला परन्तु इसको और अधिक बेहतरीन बनाने के लिए upstox founders द्वारा लगातार रिसर्च करके upstox का updated version अलग से launch किया गया जिसे upstox pro नाम दिया गया


upstox pro अत्याधुनिक ट्रेडिंग और investing फीचर के साथ आता है जिसमे आपको सभी लेटेस्ट टूल मिल जाते है वो भी बेहतरीन यूजर इंटरफ़ेस के साथ


Why Upstox is so famous


अगर आपको ट्रेडिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी होगी या नही भी होगी तो भी आप सोचते होंगे कि upstox इतना फेमस क्यो है? और भी तो कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म होंगे वो इतने चर्चित क्यो नही ?


कुछ सालों पहले तक सभी स्टॉक ब्रोकर demat और trading account खोलने के लिए एवं trading brokerage charge के रूप में एक अच्छा खासा अमाउंट चार्ज करते थे। ऐसे में मार्केट में एंट्री हुई upstox की। यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो की upstox free trading account खोलता है एवं यह शेयर की खरीदी तथा बिक्री पर नॉमिनल सा अमाउंट चार्ज करता है


यही वजह रही कि देखते ही देखते upstox लार्जेस्ट डिस्काउंट ब्रोकर बन गया।


90 के दशक में शेयरों को खरीदना और बेचना एक बहुत जटिल प्रक्रिया थी शेयर के सेटलमेंट में 30 दिन लगते थे हर किसी की समझ नही आती थी यही वजह थी कि उस समय हर कोई शेयर बाजार से पैसे नही कमा पाता था पर अब यह सब कुछ ऑनलाइन होने की वजह से बहुत आसान हो गया है।


मोबाइल की एक क्लिक पर शेयर बाजार से जुड़ी हर प्रकार की knowledge आप ले सकते है तो फिर upstox se paise kaise kamaye इस बारे में क्यो नही जान लेते, क्योंकि अगर आप थोड़ी सी भी जानकारी कर लेते है तो आप भी शेयर बाजार से पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है।



upstox का मालिक कौन है


जैसा कि आप सभी जानते है upstox एक एडवांस ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जिसकी कहानी 2009 से सुरु हुई।



सन 2009 में rksv sequrities जिसका बिज़नेस नाम upstox है, की स्थापना हुई । 

इसके साथ ही upstox में देश के कुछ बड़े बिज़नेस ग्रुप्स ने पैसा इन्वेस्ट किया है उनकी इन्वेस्टिंग ही इसकी विश्वसनीयता का प्रूफ है जिनमे tata group, tiger global, kalaari capital जैसे नाम शामिल है।


दोस्तो रतन टाटा को upstox का business मॉडल इतना पसन्द आया कि उन्होंने इस कंपनी में कुछ हिस्सेदारी खरीद ली। जिस कंपनी पर रतन टाटा को भरोसा है वो कंपनी रिलाएबल ही होगी।


Upstox Review in Hindi -


App & Website Name


App Download


App Size


App Ratings


Upstox Reviews


सुविधाएं


Referral Link


Customer Care


कमाई के तरीके


महीने की कमाई

Upstox App & upstox.com


10 मिलियन +


11 MB


4.5 Star


4 लाख +


Stock, Mutual Fund, IPO,


यहाँ क्लिक करें


Support@upstox.com 022 7130 9999


Stock, Mutual Fund, IPO зf Investmet & Referral


लाखो रूपये +

Upstox Advantages -


  • ओर्ब52


  • अपस्टॉक्स के फायदे और नुकसान

  • फेसबुक पर सांझा करें

  • ट्विटर पर साझा करें

  • अपस्टॉक्स के फायदे और नुकसान

  • अन्य ब्रोकरों की तुलना में अपस्टॉक्स सबसे पसंदीदा स्टॉक ब्रोकर्स में से एक है, जिसका ग्राहक आधार कई गुना बढ़ रहा है। यह एक तकनीकी स्टॉकब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें नए निवेशकों और व्यापारियों के लिए स्टॉक ट्रेडिंग को आसान बनाने के लिए उपकरण बनाए गए हैं। अपने प्रतिस्पर्धी मूल्य निर्धारण और कस्टम-निर्मित ट्रेडिंग टूल्स के कारण, प्लेटफॉर्म पिछले कुछ महीनों में बढ़ रहा है।


  • कंपनी अपने अपस्टॉक्स प्रो वेब और अपस्टॉक्स प्रो मोबाइल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इक्विटी, कमोडिटी, करेंसी, फ्यूचर्स, ऑप्शंस जैसे विभिन्न सेगमेंट पर ट्रेडिंग प्रदान करती है।


  • अपस्टॉक्स कलारी कैपिटल , रतन टाटा और जीवीके डेविक्स सहित निवेशकों के एक समूह द्वारा समर्थित है ।


  • अपस्टॉक्स भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ब्रोकर्स में से एक है। पेपरलेस खाता खोलने के साथ एक तेज़, विश्वसनीय और उपयोग में आसान ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म। इसके आसान खाता खोलने और सरलीकृत प्रक्रिया के कारण, बहुत सारे नए निवेशक जो शेयर बाजारों में नए हैं, उन्हें कंपनियों में निवेश करना बहुत आसान लगता है।


  • अपस्टॉक्स का मूल्य निर्धारण मॉडल भी इतना प्रतिस्पर्धी है कि यह इक्विटी डिलीवरी के लिए जीरो ब्रोकरेज और फ्यूचर्स और ऑप्शंस, कमोडिटीज ट्रेडिंग के लिए एक फ्लैट ब्रोकरेज प्रदान करता है।


  • अपस्टॉक्स के फायदे और नुकसान

  • अपस्टॉक्स के फायदे (फायदे)

  • अपस्टॉक्स के फायदे निम्नलिखित हैं  ।  अपस्टॉक्स के साथ खाता खोलने से पहले  आपको  अपस्टॉक्स के फायदे और नुकसान अवश्य पढ़ना चाहिए। अपस्टॉक्स के फायदे और नुकसान  आपको यह पता लगाने में मदद करते हैं कि यह आपकी निवेश आवश्यकताओं के अनुरूप है या नहीं।


  • अपस्टॉक्स इक्विटी डिलीवरी सेगमेंट में ब्रोकरेज मुक्त ट्रेडिंग प्रदान करता है (ग्राहक को इक्विटी सेगमेंट में डिलीवरी ट्रेडों के लिए ब्रोकरेज का भुगतान नहीं करना पड़ता है)।

  • एंड्रॉइड और आईओएस फोन दोनों के लिए मोबाइल ट्रेडिंग ऐप उपलब्ध है। कोई सॉफ्टवेयर शुल्क का उपयोग नहीं करता है।

  • मार्केट ऑर्डर (एएमओ) के बाद, कवर ऑर्डर और ब्रैकेट ऑर्डर (बीओ) या वन कैंसिल अन्य (ओसीओ) ऑर्डर वेब और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध हैं।

  • ट्रेलिंग-स्टॉप/स्टॉप-लॉस (एसएल) वेब और मोबाइल दोनों में उपलब्ध है।

  • अपस्टॉक्स प्रो वेब ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बाजारों की निगरानी के लिए कई संकेतक प्रदान करता है।

  • अमीब्रोकर के लिए अपस्टॉक्स ब्रिज आपको अमीब्रोकर एएफएल संपादक का उपयोग करके अपनी ट्रेडिंग रणनीति को कोड और निष्पादित करने में मदद करता है।

  • अपस्टॉक्स डेवलपर कंसोल आपको पायथन जैसी भाषाओं का उपयोग करके अपना खुद का ट्रेडिंग ऐप बनाने (कोड) करने में मदद करता है।

  • अपस्टॉक्स ऑप्शन चेन टूल व्यापारियों को स्पॉट, भविष्य की कीमतों, दरों की ऊर्ध्वाधर तुलना का पता लगाने में मदद करता है, सर्किट स्तर, ओपन हाई लो क्लोज और बाजार की गहराई जैसे विवरण प्राप्त करता है। यह ग्राहकों को अस्थिरता, ओपन इंटरेस्ट, परफॉर्मेंस इंडिकेटर और ग्रीक चेक करने की सुविधा देता है।



Upstox Disadvantages -

  • ब्रोकरेज मुक्त ट्रेडिंग केवल इक्विटी डिलीवरी सेगमेंट (अपस्टॉक्स बेसिक प्लान में) में उपलब्ध है। इक्विटी एफएंडओ, कमोडिटी एफएंडओ और करेंसी डेरिवेटिव सहित अन्य सभी सेगमेंट के लिए, ब्रोकरेज पर प्रति ट्रेड ₹20 या उससे कम शुल्क लिया जाता है।

  • अपस्टॉक्स बेसिक प्लान में, हालांकि ब्रोकरेज मुफ्त है, फिर भी ग्राहकों को डीमैट लेनदेन शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। अपस्टॉक्स डीमैट डेबिट लेनदेन शुल्क (₹21.83) अन्य डिस्काउंट ब्रोकरों की तुलना में अधिक है, जो प्रति डीमैट डेबिट लेनदेन के लिए ₹15.93 का शुल्क लेते हैं।

  • स्टॉक टिप्स या सिफारिशें प्रदान नहीं करता है।

  • 3-इन-1 खाते उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि कंपनी बैंकिंग सेवाएं प्रदान नहीं करती है।

  • 24/7 ग्राहक सेवा उपलब्ध नहीं है।

  • अपस्टॉक्स एनआरआई ट्रेडिंग और डीमैट खाता अब उपलब्ध नहीं है (जनवरी 2018 से)।


Upstox Charges -


फिलहाल तक upstox आपसे एकाउंट खोलने के लिए एक भी रुपये नही लेता है यह पूरी तरह फ्री है। मतलब की आप फ्री में upstox demat account खोल सकते है


क्या upstox सच मे पूरी तरह फ्री है? नही, ऐसा नही upstox आपसे नॉमिनल सा एकाउंट मेंटिनेंस चार्जेज लेता है जो की approx. 30 रुपये पर मंथ लगता है यानी कि साल का 350 – 360 रुपये मात्र देखा जाए तो यह बहुत अधिक नही है इतना चार्ज तो हम जो एटीएम कार्ड उपयोग करते है उसका भी लग जाता है परन्तु यह चार्जेज इतने कम होते है कि हमारा इन पर कभी ध्यान नही जाता ।


Brokerage Charges In Upstox- 


सभी ब्रोकर brokerage charge लेते है जिनसे उनकी कमाई होती है परन्तु जहाँ अन्य ब्रोकर बहुत ज्यादा कमीशन (brokerage charge) लेते है वही upstox के द्वारा बहुत कम चार्जेज लिए जाते है 


upstox kya hai demat account kaise khole

चूंकि जब आप समझ गए है की upstox kya hai और कैसे काम करता है एवं कैसे इसके जरिए पैसा कमाना है तो अब आपको देर न करते हुए upstox demat account खोल लेना चाहिए।



usptox पर डिमैट एकाउंट खोलना बहुत आसान है कोई भी 2 मिनट में ऑनलाइन फॉर्म भर के अकाउंट खोल सकता है। तो चलिए अपस्टॉक अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया को समझ लेते है।


सबसे पहले नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके upstox की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा


OPEN UPSTOX DEMAT ACCOUNT




step 1 . जब आप ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करेंगे तो upstox की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे जहां आपको मोबाइल नंबर डालने के लिए ऑप्शन दिखेगा mob. no. डाल कर next करना है इसके बाद otp आयेगी ओटीपी डाल कर नीचे लिखे continue पर क्लिक करेंगे तो मोबाइल वेरिफाई हो जाएगा और एक नए पेज पर पहुंच जायेंगे।


step 2 . अब ईमेल आईडी को डाले , ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा otp को दर्ज करें जिससे आपका ईमेल verify हो जाएगा।


step 3. email ID varify होते ही next पेज ओपन हो जाएगा जंहा पर आपको अपनी कुछ detail एंटर करनी है जैसे कि आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, उम्र महिला है अथवा पुरुष वैवाहिक स्तिथि इत्यादि जानकारी fill करनी है इतना करने के बाद नीचे नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दीजिए


step 4. अब यह आपसे आपके ट्रेडिंग एक्सपेरिएंस के बारे में पूछेगा यदि आपको कोई एक्सपेरिएंस नहीं है तो 0 साल कर दीजिए और अगर अनुभव है तो वह चुन लीजिये


step 5 . अब आपको बैंक डिटेल भरनी पड़ेगी जिसमे बैंक का नाम एकाउंट नंबर ifsc code की जानकारी पूछी जाएगी इसको डालने के बाद की बैंक पासबुक की कॉपी अपलोड करनी पड़ेगी जिसकी स्कैन कॉपी अपलोड कर दीजिए या अपने मोबाइल से फ़ोटो खींच कर अपलोड कर दीजिए


step 6 . नेक्स्ट करेंगे तो आधार कार्ड की जानकारी दर्ज करने के लिए पेज खुल जाएगा इसमे आधार कार्ड नंबर डालने के बाद upstox को आपका आधार कार्ड acess करने की परमिशन देनी है digi locker की permission देनी है जिससे आधार कार्ड access हो सके एवं डिजिटल सिग्नेचर करना है



step 7 . फ़ोटो वैरिफिकेशन की प्रकिया करनी है जिसमे आपको लाइव सेल्फी निकली है ध्यान रहे कि जब आप फ़ोटो ले तब आपका फेस कवर न हो


step 8 . लगभग account खुल ही चुका है बस एक दो जानकारी और डालनी है जैसे कि क्या क्या सर्विस चाहिए फुल सर्विस या बेसिक प्लान। तो फुल सर्विस प्लान चुन लें जिसमे equity, f&o, commodity शामिल है


step 9 . अब भरे हुए फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन आता है उसको डाउनलोड कर लीजिये फॉर्म सबमिट हो चूका है


upstox backend team आपके फॉर्म की मैन्युअल वैरिफिकेशन (जांच) करेगी। सब कुछ सही होने पर आपका upstox डिमैट एकाउंट एक दो दिन में खुल जायेगा जिसकी जानकारी आपको आपके के द्वारा डाले गए ईमेल पर मेल में मिल जाएगी जहां login id और पासवर्ड दिया गया होगा।


how to close upstox demat account (upstox अकॉउंट बंद कैसे करें)


upstox डिमैट एंड ट्रेडिंग एकाउंट को दो तरीकों से बंद किया जा सकता ऑनलाइन तथा ऑफलाइन जबकि मोस्ट ऑफ ब्रोकर ऑनलाइन अकॉउंट क्लोज की सर्विस नही देते है मुझे upstox की यह बात काफी अच्छी लगी।


steps to close upstox demat account offline


  • सबसे पहले अपनी सारी होल्डिंग्स को बेच दीजिये और अगर कोई due है तो उसे चुका दीजिये

  • visit upstox ऑफिसियल वेबसाइट www.upstox.com

  • download upstox demat account closure form

  • duly filled form

  • upstox के रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दीजिये

  • 1 हफ्ते में आपका upstox डिमैट एंड ट्रेडिंग एकाउंट बंद हो जाएगा


steps to close upstox demat account online


  • सेल आल योर होल्डिंग्स ( अपने सारे शेयर बेच दीजिये और डिमैट एकाउंट खाली कर दीजिए)

  • अपने लेनदेन का सेटलमेंट कर ले आपका पैसा पड़ा है तो उसे निकाल लेवे और यदि एकाउंट माइनस में है तो उसे चुका देवे

  • upstox की वेबसाइट या एप्पलीकेशन पर जाइये

  • raise a ticket to close your demat account

  • upstox की टीम आपको ईमेल भेजेगी

  • रिप्लाई them और कहिये की आपका upstox अकॉउंट क्लोज करें

  • अपस्टॉक्स की टीम एकाउंट क्लोजिंग फॉर्म भरा हुआ मेल पर भेजेंगे

  • फॉर्म को डिजिटली सिग्नेचर करके वापस भेज देना है

  • आपका डिमैट एंड ट्रेडिंग एकाउंट बंद हो जाएगा


Upstox में डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

अपस्टॉक्स अपने ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से डिमैट अकाउंट खोलने की सुविधा देता है। अगर आप ऑनलाइन पेपरलेस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक नहीं हैं तो आपको अपनी एप्लीकेशन आवश्यक दस्तावेजों के साथ Upstox को कूरियर या डाक के द्वारा भेजनी होगी।


Recurrent Documents


पैन कार्ड

आधार कार्ड

बैंक अकाउंट की जानकारी

इनकम प्रूफ (डेरीवेटिव के लिए)

Upstox में डीमैट अकाउंट खुलवाना बहुत ही आसान हैं जिसे आप निम्न स्टेप फॉलो करके खुलवा सकते हैं –


  • इस लिंक पर जाएं – Open New Account 

  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।

  • अपने मोबाइल पर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें।

  • अपनी पर्सनल जानकारी ऐड करें।

  • इस स्टेप में आपको दिए गए वाइट बॉक्स में अपना ई-सिग्नेचर करना हैं।

  • नेक्स्ट क्लिक करने पर आपको कैमरा परमिशन पूछी जाएगी जिसे आपको allow करना हैं।

  • इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी लेनी हैं और नेक्स्ट पर क्लिक करना हैं।

  • इस स्टेप में आपको अपने बैंक की जानकारी डालनी हैं जैसे की बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड।

  • इसके बाद आपको अपने ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा। उसे आपको एप्लीकेशन में दर्ज करना हैं।

  • इस स्टेप में आपको UPSTOX अकाउंट ओपन का शुल्क पे करना हैं। (अगर कुछ हैं तो) 

  • अगली स्टेप में आपको फ्यूचर और कमॉडिटी में ट्रेड करने का विकल्प पूछेगा जिसे आप “NO” कर सकते हैं।

  • अब आपको अपनी एप्लीकेशन को आधार कार्ड के माध्यम से E-sign करना हैं जो की OTP के द्वारा होगा।

  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।


एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपकी एप्लीकेशन Upstox में स्क्रूटिनी के लिए जाएगी। आमतौर पर 24 से 48 घण्टे के भीतर आपका अकाउंट सक्रिय कर दिया जाता हैं। आपका यूजर अकाउंट और पासवर्ड आपको ईमेल और मोबाइल पर प्राप्त हो जायेगा

Upstox में Trading किस तरह करें ? (How to trade in upstox app)


Upstox में ट्रेडिंग करना काफी आसान है, फिर भी अगर आप beginner है तो नीचे बताये तरीको से आसानी से अपस्टोक्स में ट्रेडिंग कर सकते हैं।


1. Upstox में Watchlist कैसे बनायें (Create Watchlist in Upstox)


Upstox में हमें एक Watchlist आप्शन दिया होता है, जिसको create करके हम किसी भी कंपनी के शेयर के Up And Down ट्रैक कर सकते हैं। जिससे की निवेश करने में काफी आसानी होती है, इस Watchlist से हमे थोडा पता चल जाता है कि किस कंपनी के शेयर में तेज़ी आ सकती है और किसके शेयर गिर सकते हैं।


Watchlist को बनाने के लिए आपको Menu में जाकर Create Watchlist के आप्शन पर क्लिक करना है और फिर Watchlist बनाकर (कंपनी के शेयर ऐड करके) Save के बटन पर क्लिक करे। Watchlist के जरिये Trading करना भी काफी ज्यादा आसान हो जाता है।


2. Upstox में शेयर कैसे खरीदें (Stock Buy from Upstox)


Upstox के जरिये किसी कंपनी के stock buy या शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको Portfolio के आप्शन में जाना है और फिर आपको Buy बटन पर क्लिक करना है । इसके बाद Fund Add का आप्शन मिलता है, यहाँ पर आपको शेयर खरीदने के लिए Fund (पैसे) Add करने होगे ( जितने रूपये के आप शेयर खरीदना चाहते हैं)। इसके बाद वो Amount डाले और भुगतान करके शेयर खरीद सकते हैं।


3. Upstox में शेयर कैसे बेंचे (Stock Sell from Upstox)


अगर आप अपस्टोक्स के जरिये किसी कंपनी के खरीदे गए शेयर को बेचना (stock sell) चाहते है तो आपको शेयर बेचने के लिए Portfolio में जाकर Square Off Option पर जाना होगा। यहाँ पर आपको sell का आप्शन दिखाई देगा और आप इस sell आप्शन पर क्लिक करके किसी कंपनी के खरीदे गए शेयर को बेच सकते हैं।


4. Upstox से Fund कैसे निकालें (Fund Withdrawal from Upstox)


जब आप Upstox के जरिये शेयर बेचते या stock sell करते हैं तो आपको उस stock sell का 80% amount तुरंत मिल जाता है 20% 1 दिन बाद मिलता है। अगर आप इसमें कमाए पैसे या fund निकलना चाहते है तो आपको इस Fund Amount के नीचे Withdraw का आप्शन मिल जाता है, जिसपर क्लिक करके आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में Fund Withdraw कर सकते हैं। इस Fund Withdrawal करने पर बैंक में आपका पैसा 1-3 Working के अन्दर आ जाता है।


Upstox Tips and Tricks 


  • जैसा कि नाम से पता चलता है, इंट्राडे ट्रेडिंग एक ही दिन में स्टॉक खरीदने और बेचने की प्रक्रिया है। मूल रूप से, आप दैनिक आधार पर स्टॉक खरीदते हैं, आप इसे बेचने के लिए उचित मूल्य की तलाश करते हैं और फिर अपना लाभ कमाते हैं।

  • व्यापार योजना और कार्यान्वयन का एक उदाहरण है। कुछ भी करने से पहले आपके पास एक स्पष्ट विचार होना चाहिए। अपनी आवश्यकताओं और वित्तीय ताकत के अनुसार अपना पोर्टफोलियो बनाएं।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए दैनिक विश्लेषण और शोध आवश्यक है। एक व्यापारी द्वारा उपयोग की जाने वाली रणनीति में बाजार की गति की गति परिलक्षित होनी चाहिए। हर जगह एक ही रणनीति का इस्तेमाल करना बुद्धिमानी नहीं है। इसलिए बाजार के रुझानों के साथ आप जो काम कर रहे हैं उसे अपडेट करें और फिर उसे लागू करें।

  • इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए लिक्विड शेयरों की तलाश करने की सलाह दी जाती है। चूंकि ट्रेडर को दिन के अंत में अपनी स्थिति को स्क्वायर-ऑफ करने की आवश्यकता होती है, इसलिए लार्ज कैप शेयरों के लिए जाना बेहतर होता है।

  • बाजार के प्रवाह के विपरीत चलने की कोशिश न करें। यहां तक ​​कि जो लोग एक दशक से अधिक समय से व्यापार कर रहे हैं, वे भी बाजार की स्थिति की व्याख्या और भविष्यवाणी करने में विफल रहते हैं।

 How to Earn Money With Upstox2023  in hindi

(Upstox Se Paise Kaise Kamaye)



Upstox से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, जिनमें कुछ निवेश के तरीके है और कुछ बिना निवेश के भी है जोकि हमने आपको नीचे बताये है ताकि आप अच्छे इन सभी तरीको के बारे में जान सके।


1. Upstox ऐप को Refer करके पैसे कमाए ।


Upstox App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा Refer & Earn का तरीका है, इसमें आपको किसी तरह का रिस्क भी नहीं लेना पड़ता है और आपको बिना पैसे लगाये अच्छी आमदनी (income) जाती हैं। Upstox के Refer & Earn प्रोग्राम के द्वारा आप Upstox ऐप के एक रेफ़र पर 400 रूपये से लेकर 1200 रूपये कमा सकते है।


लेकिन आपको उन्ही रेफ़र के पैसे मिलते है जो आपके रेफ़र लिंक से Upstox में अकाउंट बनाते है। आप upstox के Refer & Earn प्रोग्राम की सहायता से 50 लोगो को रेफ़र भी करते हैं तो आप हर महीने 45000 रूपये बिना पैसे लगाये आसानी से कमा सकते हैं।


अगर आप अपस्टोक्स को रेफर करना चाहते है तो आप अपने अपस्टोक्स ऐप में my accunt के आप्शन पर क्लिक करे। इसके बाद आप refern & earn वाले आप्शन पर क्लिक करके अपने upstox referal link को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और अगर आपके रेफ़र लिंक से कोई Upstox को ज्वाइन करता है तो उसका पैसा आपको मिल जाता है, जिसे आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं।


2. Upstox से Trading करके पैसे कमाए।


Upstox से पैसे कमाने का सबसे मुख्य तरीका ट्रेडिंग के द्वारा ही है, जिसमे हम किसी कंपनी के शेयर को खरीद और बेच सकते है और पैसे कमा सकते हैं। इसके बारे में हमने आपको ऊपर भी विस्तार से बताया है।


अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको शेयर बाज़ार की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए अन्यथा आपको फायदा होने की बजाय नुकसान भी हो सकता है।


क्यूंकि जब आप शेयर या Stock खरीदकर पैसे निवेश करते है तो आपको पता होना चाहिए कि जब stock market ऊपर जाता है तो स्टॉक की कीमत बढ़ती है और आपको स्टॉक बेचने पर फायदा हो सकता हैं लेकिन अगर स्टॉक मार्किट नीचे गिरती है तो स्टॉक की कीमत भी कम हो जाती है तो इसलिए सोच विचार करके ही किसी स्टॉक में पैसे निवेश करें


3. Upstox से Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए ।


दोस्तों आपने Mutual Fund का नाम जरुर सुना होगा और अपस्टोक्स ऐप में आपको म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश करने का एक आप्शन मिल जाता है। म्यूच्यूअल फण्ड भी स्टॉक मार्किट से मिलता जुलता ही होता है इसमें बस आपको लम्बे समय तक निवेश करके फायदा ज्यादा मिलता है और इसमें स्टॉक के मुकाबले जोखिम भी कम होता है।


यहाँ म्यूच्यूअल फण्ड में आपको एक अच्छी कंपनी या संगठन में निवेश करना होता है, जिसके बाद आपका रिटर्न या पैसा आपके खाते में भेज दिया जाता है और इसमें अपस्टोक्स के द्वारा निवेश करने से आपको भविष्य में काफी ज्यादा पैसा मिलता है।


4. IPO Apply करके Upstox से पैसे कमाए।


Upstox में IPO भी निवेश करने का एक अच्छा आप्शन है क्यूंकि IPO में आप निवेश करके अच्छा लाभ कमा सकते हैं। अगर आप अपस्टोक्स से किसी IPO के लिए अप्लाई


करते हैं और आपको उस Apply किये हुए IPO का Allotment हो जाता है तो आपको


इसके बदले में हजारो में पैसे मिल मिलते हैं।


उदाहरण:- मान लीजिये, अगर आप किसी IPO के लिए अप्लाई करते हैं जोकि 15000 रूपये जमा (यानि निवेश) करने के बाद Apply हो जाता है और ये IPO आपको मिल भी जाता है तो आपको इसके शेयर की कीमत का कुछ भाग (1000 से 5000 हज़ार) रूपये तक का पैसा मिल जाता है।


5. Upstox में Digital Gold खरीद कर पैसे कमाए


पहले हम गोल्ड को मार्किट से खरीद कर निवेश करते थे लेकिन अब आप Upstox से डिजिटल गोल्ड खरीद कर भी निवेश कर सकते हैं। यहाँ पर आपको 99.9% शुद्धता के साथ 24 कार्रेट गोल्ड मिलता है। ये गोल्ड में निवेश का बेहतरीन तरीका है क्यूंकि इसे आप बहुत ही कम समय में खरीद और बेच सकते हैं।


डिजिटल गोल्ड में निवेश करने पर Risk भी न के बराबर होता है और अगर आप एक लबे


समय तक निवेश करते है तो आपको फायदा ही होता है क्यूंकि गोल्ड को जोखिम और


लाभ हिसाब से निवेश का सबसे बेस्ट आप्शन माना है।


6. Upstox के Partner Program से पैसे कमाए।


आप Upstox Partner Program को ज्वाइन करके भी काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं Upstox Partner Program भी कुछ-कुछ Refer & Earn से मिलता जुलता है। इसमे आपको refer & earn की तरह अपने रेफरल लिंक से लोगों को ज्वाइन करवाने एक बार का रेफरल कमीशन तो मिलता ही है और इसके अलवा Upstox Partner Program से ज्वाइन लोगो के निवेश पर भी आपको लाइफटाइम कमीशन मिलता है।


इस तरह आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं, इसमें से सबसे ज्यादा पैसे कमाने के लिए


Trading और Refer & Earn को इस्तेमाल किया जाता है।


निष्कर्ष:


उम्मीद है अब आप इस लेख Upstox Kya Hai और Upstox se paise kaise kamaye को पढ़कर जान गए होगे कि आप Upstox का पैसे कमाने के लिए किस तरह उपयोग कर सकते हैं 


Thankyou Pura padne ke liye



 

Powered by Blogger.