What is freelancing in hindi | Freelancing की टॉप 16 वेबसाइट | Freelancing se Paise Kaise Kamaye 2023

 
What is freelancing in hindi | Freelancing की टॉप 16 वेबसाइट | Freelancing se Paise Kaise Kamaye 2023






फ्रीलांसर क्या होता है?

फ्रीलांसर जॉब में आपको ऑनलाइन काम करना होता है, अगर आप फ्रीलांसर का जॉब करते हैं, तो इसमें आपको किसी के भी रूल को फॉलो नहीं करना पड़ता है। इस काम में आपका कोई भी मालिक नहीं होता है, बल्कि इस बिज़नेस में आप खुद के ही मालिक होते है।

आप को फ्रीलांसिंग का काम शुरू करने के लिए आपको बहुत से क्लाइंट के संपर्क में आना होता है। जिसके लिए आपके व्यवहार अच्छे होने के साथ-साथ इस बिजनेस में आपका इंटरेस्ट भी होना बेहद जरूरी होता है।

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए? | Freelancing se Paise Kaise Kamaye

फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाने के कई तरीके हैं या फिर फ्रीलांसर बनकर पैसे कमाने के कई विकल्प हैं और आप कई तरीकों से एक फ्रीलांसिंग के घर बैठे एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और कई लोग तो फ्रीलांसिंग से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैंलेकिन 2022 में फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के सबसे बढ़िया तरीके कौन से हैं।

1. Digital Marketing से पैसे कमाए

आप में से बहुत से लोगों ने इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, आदि पर एड्स जरूर देखे होंगे और डिजिटल मार्केटिंग में SEO, SEM, SMM, कंटेंट मार्केटिंग, PPC एडवरटाइजिंग, लीड जेनरेशनजैसे काम शामिल होते हैं। डिजिटल मार्केटिंग के अंदर आप मार्केटिंग, कंटेंट analyst, UX डिजाइनर, SEO और SEM के विशेषज्ञ बन सकते हैं और ईमेल मार्केटिंग से जुड़े हुए बहुत से काम कर सकते हैं।

फिर आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग से एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और आज के इस सोशल मीडिया वाले युग में डिजिटल मार्केटिंग बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है और लोग अपनी जॉब्स छोड़कर डिजिटल मार्केटिंग की एजेंसी खोल रहे हैं और दूसरे लोगों की मदद करने के साथ में लाखों रुपए भी कमा रहे हैं। 

2. Web Development से पैसे कमाए 

आज के इस टेक्नोलॉजी वाले समय में IT क्षेत्र में वेब डेवलपमेंट में एक कैरियर बनाना बहुत ही बढ़िया विकल्प बन गया है और अगर आप एक Coder हैं और इसी 9 से 5 वाली जॉब में काम नहीं करना चाहते हैं, तो आप फ्रीलांसिंग करके अपने समय के हिसाब से कोडिंग करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। लेकिन कोडिंग करना या वेब डेवलपमेंट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

यह काम करने के लिए आपको कई भाषाएं सीखनी पड़ती हैं, जैसे कि पाइथन, जावा स्क्रिप्ट, पीएचपी, रूबीआदि। जिन्हें सीखकर आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और Freelance Python में लोगों को बहुत ज्यादा पैसा मिल रहा है।  

एक आम कोडर को एक से दो लैंग्वेज तो जरूर आती हैं, तो अगर आप आईटी डिपार्टमेंट से हैं और कोडिंग में एक कौशल इंसान हैं, तो आप बहुत ही आसानी से फ्रीलांसिंग की वेबसाइट जैसे कि फाइबर या अपवर्क पर जाकर बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। वेब डेवलपर्स का काम front-end का होता है, जिसमें वह वेबसाइट को तैयार करते हैं और कई जगह interface को बेहतर करते हैं। 

3. Blogging से पैसे कमाए | Content Writing se Paise Kaise Kamaye

आज के डिजिटल जमाने में बहुत से लोग ऑनलाइन लेख पढ़ना पसंद करते हैं और कोई भी नया मोबाइल या कोई चीज खरीदने से पहले लोग उसके बारे में ऑनलाइन पूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं, तो ऐसे में आप ब्लॉगिंग करके या फिर कंटेंट राइटिंग करके बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और इस डिजिटल युग में 82% smartphone users किसी भी चीज के बारे में सारी जानकारी लेने के लिए blogs पढ़ते हैं।

साथ ही में, 45% से भी ज्यादा buyers कोई चीज खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन reviews पढ़ते हैंतो ऐसे में अगर आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना चाहते हैं, जो कि एक ऑनलाइन पैसे कमाने का जरिया है। तो आप कंटेंट राइटिंग को बिल्कुल भी नहीं पूछ सकते हैं और कई लोग कंटेंट राइटिंग करके एक बढ़िया इनकम कमा रहे हैं और कंटेंट राइटिंग या ब्लॉगिंग में भी आप कई काम कर सकते हैं।

4. Graphic Designing करके पैसे कमाए

ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में तो आपको मालूम ही होगा, ग्राफिक डिजाइनिंग के अंदर आप किसी सामान्य चीज को देखने वालों के लिए attractive बनाते हैं और इस काम के लिए ज्यादातर लोग इमेजेस का उपयोग किया जाता है, लेकिन लोग logo freelancer को भी अच्छा खासा अमाउंट देने को तैयार रहते हैं। 

5. Blockchain Development करके पैसे कमाए

पिछले कुछ सालों मे ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी (BFSI) बैंकिंग क्षेत्र में बहुत ज्यादा बढ़ गई है और अब तो शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि की देखभाल से जुड़े हुए कई बिजनेस भी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगे हैं और कई देश भी बिटकॉइन को अपना रहे हैं और बिटकॉइन का इस्तेमाल पेमेंट के लिए शुरु कर रहे हैं। 

तो ऐसे में, आप ब्लॉकचैन डेवलपमेंट सीखकर एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं और क्योंकि ब्लॉकचैन एक नई टेक्नोलॉजी है, जो कि 2016 से 17 के बीच में वायरल हुई है, तो ऐसे में बहुत से लोगों को ब्लॉकचैन के बारे में जानकारी नहीं है और वह इस टेक्नोलॉजी के बारे में और चीजें सीखना चाहते हैं। तो ऐसे में आप ब्लॉकचैन का उपयोग करने वाली कंपनियों से फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर एक बढ़िया अमाउंट चार्ज कर सकते हैं।  

6. सोशल मीडिया coordinator बनकर पैसे कमाए

आपको डिजिटल मार्केटिंग के बारे में तो जानकारी मिल ही गई होगी। लेकिन क्या आपको यह मालूम है कि आप एक सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर बनकर भी फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं और यह काम करने में आपको ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी और  क्योंकि ब्लॉगिंग में केवल आपको कंटेंट लिखना ही नहीं पड़ता है, ब्लॉगिंग में और भी कई काम होते हैं।

जैसे कि सोशल मीडिया प्रचार, ईमेल सामग्री, आदि। जिसे मिलाकर एक लेख बनता है। तो ऐसे में बहुत से ब्लॉगर्स सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर बनकर महीने के लाख रुपए कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। तो अगर आप सोच रहे थे कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए या फिर फ्रीलांसिंग के घर बैठे पैसे कैसे कमाएतो सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर एक बहुत ही बढ़िया सुझाव है। 

7. Accountant बनकर पैसे कमाए

आजकल बहुत सी नई वेबसाइट बनती जा रही हैं और कई लोगों को एक वेबसाइट खुद संभालने में दिक्कत हो रही है। साथ ही में कई कंपनियां कोरोना की वजह से ऑनलाइन काम कर रही हैं, जिसके लिए उन्हें accountant की जरूरत पड़ रही है और कई फ्रीलांसर accountant बनके महीने के 50 हजार  रुपए तक कमा
8. Translator बनकर पैसे कमाए

आज के जमाने में लोग कई अलग-अलग तरह की भाषाएं बोल रहे हैं, तो ऐसे में लोगों को एक दूसरे की भाषा समझ में नहीं आती है। जिसकी वजह से लोग फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर जाकर ट्रांसलेटर हायर करते हैं और उन्हें एक बढ़िया अमाउंट देते हैं, तो ऐसे में अगर आपको कई भाषाएं आती हैं। जैसे कि जैपनीज, फ्रेंच, इंग्लिश, हिंदी, चाइनीस, आदि। 

9. Freelancing में Data Entry से पैसे कैसे कमाए?

डाटा एंट्री के बारे में तो आप में से बहुत से लोगों को मालूम ही होगा, डाटा एंट्री ऑपरेटर बनकर आप कंपनी के system में डाटा को input करते हैं और डाटा एंट्री की जॉब में आप कई तरह के काम कर सकते हैं। जैसे कि वर्ड प्रोसेसर, टाइपिस्ट, ट्रांसक्राइबर और क्लर्क। साथ ही में आप डाटा एंट्री ऑपरेटर बनके फ्रीलांसिंग से पैसा कमा सकते हैं।

10. Photography से पैसे कमाए

आज के समय में फोटोग्राफी के बारे में हर किसी को मालूम है और सबको यह भी मालूम है कि फोटोग्राफी इंडस्ट्री कितनी ज्यादा बड़ी है और लोग फोटो खींचकर कितना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। कई प्रोफेशनल फोटोग्राफर तो फ्रीलांसिंग वेबसाइट से लाखों में पैसे कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं। मतलब कि आप freelance photo खीचकर भी पैसा कमा सकते हैं। 

11. Internet Research करके पैसा कमाए 

आप में से बहुत से लोगों को इंटरनेट अनुसंधान के बारे में जानकारी नहीं होगी, लेकिन इस काम में आप web research करते हैं और हाल के हाल बताए गए सवाल को सर्च इंजन पर ढूंढते हैं, जैसे कि आपका आज का काम है क्रिकेट से जुड़ी हुई सबसे रोचक जानकारी ढूंढना। तो ऐसे में आप क्रिकेट के विषय से जुड़े हुए सबसे रोचक पल ढूंढ के देते हैं।

12. ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाए 

इस डिजिटल मार्केटिंग के जमाने में बहुत से लोग ईमेल मार्केटिंग को भूल गए हैं। लेकिन ईमेल मार्केटिंग सबसे ज्यादा पुरानी और सफल मार्केटिंग के तरीकों में से एक हैजहां पर आप किसी यूजर को या फिर लीड को एक ईमेल लिखकर अपने प्रोडक्ट, सर्विस या फिर वेबसाइट के बारे में बताते हैं और ईमेल मार्केटिंग में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है Cold Email.

जिसमें आप एक ऐसे इंसान को mail लिखते हैं, जिसे आपके बारे में जानकारी नहीं है या फिर आपकी वेबसाइट के बारे में नहीं पता है और कई लोग ईमेल मार्केटर्स को ढूंढते रहते हैं। क्योंकि वह अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते हैं और लीड जनरेट करके पैसा कमाना चाहते हैं। तो ऐसे में आपको बिजनेस ईमेल लिखना सीखना होगा। 

Freelancing की टॉप 16 वेबसाइट

1.    Upwork

2.    Fiverr

3.    Peopleperhour

4.    Toptal

5.    Elance

6.    Project4hire

7.    SimplyHired

8.    IFreelance

9.    Freelancer

10. Craigslisht

11. Guru

12. 99designs

13. Freelance Writing Gigs

14. Demand Media

15. College Recruiter

16. GetACoder

 

FAQ


Q.1 किस प्रोफाइल में अच्छी कमाई होती है?

ANS - आप किसी भी प्रोफाइल में अच्छी कमाई कर सकते हैं, बस आपके पास हुनर होना चाहिए और मेहनत करनी होगी।

Q.2 क्या कुकिंग सिखा कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं?

ANS - जी हां, आजकल लोग हर चीज ऑनलाइन सीखना चाहते हैं, वह चाहते हैं कि घर पर बैठकर ही हम सारे काम सीख लें, अगर आपको कुकिंग अच्छी आती है तो आप उसकी क्लास शुरू कर सकते हैं।

 

 

Powered by Blogger.