Free Affiliate Marketing Course in Hindi /Affiliate Marketing कैसे शुरु करे ? Free 2023

 

Affiliate Marketing कैसे शुरू करे ?

Affiliate Marketing आज के समय मे हम बिना पैसो के शुरुआत कर सकते है और लाखो कमा सकते है बस आपको इसमे Smartwork कि ज्यादा जरुरत होती है आज के समय कि दुनिया पुरी तरह digital  है। 

Free Affiliate Marketing Course in Hindi – एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स

 


1. Udemy Affiliate Monster Course

Online Learning & Courses से संबंधित अन्य आर्टिकल में भी मैंने Udemy का जिक्र किया है यह एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप बिल्कुल मुफ्त में सैंकड़ों कोर्स कर सकते हैं अगर आप Subscription लेते हैं तो आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है इस प्लेटफार्म की मदद से आप Free Affiliate Marketing Course को आसानी से कर सकते हैं

कोर्स को अभी तक 3,022 students ने किया है और इसकी रेटिंग 4.1/5 है बात करें अगर कुछ कोर्स कंटेंट की तो इसमें आपको सीखने को मिलेगा:

आपको एफिलिएट मार्केटिंग की basic level की सभी जानकारियां प्रदान की जाती हैं आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके कोर्स को हिंदी में और मुफ्त में कर सकते हैं इस कोर्स में आपको कुल 4 sections दिए जाते हैं और 11 video lectures आपको मिल जाते हैं सभी वीडियो लेक्चर्स की कुल duration 1 घंटे 56 मिनट है


2. Great Learning Affiliate Marketing Course

आप Affiliate Marketing Free Course को GreatLearning प्लेटफॉर्म की मदद से आसानी से कर सकते हैं आप बिल्कुल फ्री में enroll करके कोर्स को पूरा कर सकते हैं इस कोर्स को अभी तक 20,138 students ने किया है या कर रहे हैं और कोर्स को 4.3/5 की स्टार रेटिंग भी प्राप्त हुई है

इस कोर्स में आपको कुल मिलाकर 1.5 घंटे का वीडियो कोर्स मिलता है इसके अलावा, आपको एक Online Quiz भी दिया जाता है कोर्स में आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी दी जाती है:

  • What is affiliate marketing ?
  • Benefits
  • Network
  • Techniques
  • How to choose a niche ?
  • Components to create affiliate marketing website
  • Strategies used to getting traffic
  • Best practices
  • Common Mistakes

आप कोर्स कंटेंट को देखकर यह समझ सकते हैं कि इसमें आपको beginner to advanced level की पूरी जानकारी दी जाती है कोर्स को पूरा करने के उपरांत Certificate भी दिया जाता है जो आपके resume को बेहतर बनाता है


3. Coursesity

Coursesity की मदद से भी आप Affiliate Marketing Course को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं लेकिन, यह कोर्स बिल्कुल भी हिंदी में नहीं है इसलिए आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए इस कोर्स के लिए अभी तक कुल 6.3k students ने enrollment किया है तो वही इसे 4/5 की स्टार रेटिंग मिली है

बात करें अगर कोर्स कंटेंट की तो इसमें आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी मिलती है:

  • Best affiliate marketing platforms
  • Most powerful marketers
  • SEO & Marketing Specialist
  • Affiliate Websites
  • Amazon Associate Program
  • How to earn money from it ?
  • Myths & Truths

इस एफिलिएट मार्केटिंग कोर्स में मुख्य रूप से Amazon को ही कवर किया जाता है इसमें आप जानेंगे कि कैसे आप Amazon Associate Program और अपनी साइट की मदद से पैसे कमा सकते हैं नीचे दिए enroll button से आप कोर्स कर सकते हैं

4. WsCube Tech

WsCube Tech एक यूट्यूब चैनल है जहां से आप ढेर सारे कोर्स को बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं आपको पूरा वीडियो कोर्स हिंदी में मिलेगा इस यूट्यूब वीडियो कोर्स की अच्छी बात है कि इसमें आप practically सारी चीजें देखते और सीखते हैं यह वीडियो कोर्स कुल मिलाकर 6 घंटे का है, जिसमें आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी:

  • Introduction to affiliate marketing
  • Different Affiliate Programs
  • Myths & Truths
  • Creating Account on affiliate sites
  • How to decide products
  • Facebook ads startagy
  • Sales Funnel

इत्यादि कई ऐसे विषय हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग से संबंधित हैं, उनकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में दी जाती है वीडियो को अबतक 3 लाख लोगों में देखा है और काफी लोगों ने पसंद भी किया है अगर आप beginner to advance affiliate marketing course की तलाश कर रहे हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं

आप 5 घंटे के वीडियो को एक लगातार देखने के बजाय कुछ कुछ हिस्सों में देख सकते हैं और नोट्स भी बना सकते हैं

5. Marketing Fundas

अगर आप YouTube की मदद से Free Affiliate Marketing Course Hindi करना चाहते हैं तो Marketing Fundas चैनल की मदद ले सकते हैं इस यूट्यूब चैनल पर आपको एफिएट मार्केटिंग का पूरा कोर्स हिंदी में मिल जायेगा जिसमें आपको इस फील्ड के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है अगर आप beginner level की जानकारी चाहते हैं तो इस कोर्स को कर सकते हैं

अगर बात करें कुछ Course Content की तो इसमें आपको निम्नलिखित बिंदुओं पर जानकारी मिलेगी:

  • Introduction
  • Affiliate Programs
  • Sales Funnel
  • Mediums for affiliate marketing

आपको सभी basic information इस वीडियो में प्रोवाइड की जाती है आप चाहें तो वीडियो सीखते हुए practice भी कर सकते हैं इसके अलावा, आपको जहां जरूरी लगे वहां नोट्स जरूर बनाएं इससे आपको पूरी प्रक्रिया याद रहेगी इसकी मदद से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो कोर्स में आपको मिलेगी

Affiliate Marketing कैसे शुरु करे ? (बिना पैसो के)

1. फ्री में यूट्यूब चैनल बनाकर Affiliate Marketing करें

जी हां हम यूट्यूब पर Affiliate Marketing कर सकते है वह भी बिना पैसो के ऐसे बहुत सारे लोग है जिन्होंने ने यूट्यूब पर Affiliate Marketing कि शुरुआत किया था और आज महिने का लाखो रुपये से भी अधिक का Revenue कमा पा रहे वह भी बिना एक रुपये खर्च किया। 

बस थोड़ा सा Smartwork के साथ मेहनत किया और लोगो के problem’s को देखा और उनको Solve किया और ऐसे करते हुए चैनल पर लाखो मे Subscribers (नेटवर्क) बन गये और इन Subscribers को उनकी जरुरत कि प्रोडक्ट को बेच कर Affiliate Marketing कर के पैसे कमा सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले एक अच्छा सा Professional यूट्यूब चैनल बनाये फिर उसमे जिस टॉपिक कि विडीयोज को लोगो को जरुरत है उस टॉपिक पर विडीयोज बनाये अगर उस टॉपिक पर आपको जानकारी नही है तो यूट्यूब, गुगल या कही से भी जानकारी हासिल करें। 

फिर लोगो के जरुरत के हिसाब से विडीयोज बनाये ऐसे विडीयोज बनाये जिस पर आप Affiliate Marketing कर सके जैसे – Top 10 mobile phone under 10,000, Best hosting, best AC या फिर आप शुरुआती समय में लोगो के जरुरत के हिसाब से विडीयोज बनाये।

स्टेप 2. Amazon Affiliate अकाउंट बनाये आप सभी लोगो को यह बता दे कि आप Amazon पर अपना Affiliate अकाउंट बना सकते वो भी बिल्कुल फ्री मे आप जाकर बड़ी आसानी के साथ मोबाइल पर ही Amazon Affiliate अकाउंट बना सकते है इससे यह फायदा है कि आप अगर अपने Amazon के Affiliate अकाउंट से किसी भी product के लिंक को दुसरे के पास भेजते है

अगर उसको उस product कि जरुरत है और वह खरिद लेता है तो प्रोडक्ट के price के According आपको कुछ कमिशन मिल जायेगा Amazon कि तरफ से यह पैसा आपके Amazon के Affiliate अकाउंट पर credit हो जायेगा जिसे आप अपने बैंक अकाउंट पर Transfer कर सकते है।

स्टेप 3. हर विडीयो मे 10 से 15 सेकंड के अंदर उस विडीयो के टॉपिक से रिलेटेड किसी प्रॉडक्ट के बारे में बताएं और उस प्रोडक्ट का Affiliate link अपने यूट्यूब विडीयो के description मे डाले जिससे अगर किसी को भी उस प्रोडक्ट कि जरुरत रहेगा तो वह आपके Affiliate link से खरिदेगा तो इससे आपको commission मिलेगा।

स्टेप 4. Flipkart पर भी अपना Affiliate अकाउंट ओपन करे आप बड़ी आसानी के साथ बिल्कुल फ्री मे अपना Flipkart का Affiliate अकाउंट ओपन कर सकते है और Flipkart के भी product के अपने Affiliate लिंक को अपने यूट्यूब विडीयोज के Description मे डाले Flipkart के बेस्ट ऑफर के बारे मे product के लिंक के साथ community post करे। 

इससे जिन्हें भी ऑफर पसंद आयेगा वह आपके Affiliate लिंक से खरिदेंगें और आपको कमिशन मिलेगा।

इस प्रकार आप यूट्यूब पर फ्री मे Affiliate marketing कर सकते है और पैसे कमा सकते है लेकिन याद रखे कि इसमे थोड़ा समय लगेगा Consistent रहे लेकिन याद रखे समय हर चीज मे लगता है लेकिन एक बार आपने इसमे success हासिल कर ली तो आप 1लाख महिने भी कमा सकते है बिना एक रूपये लगाये।

2) फ्री मे Affiliate वेबसाइट बनाकर Affiliate marketing करें

आप सभी लोगो को यह बता दे कि आप Blogger.com मे आप फ्री मे अपना Affiliate ब्लॉग कि शुरुआत कर सकते है इसमे आपको एक भी रूपये खर्च करने कि जरुरत नही है अगर आपको अपने ब्लॉग का professional नाम चाहिए तो आप एक domain name ले सकते है

जो आपको 500 से 600 रूपये मे मिल जायेगा आप इसके बिना भी शुरुआत कर सकते है और अपने Affiliate ब्लॉग पर Content लिखने कि शुरुआत कर सकते है और इससे आप लाखो रुपये कमा सकते है।

स्टेप 1. सबसे पहले Affiliate ब्लॉग बनाये अगर आप ब्लॉग कैसे बनाते है यह सीखने के लिए आप यूट्यूब पर जा सकते है फिर जब ब्लॉग बना ले तब बनाए हुए ब्लॉग मे Content लिखे ऐसे content लिखकर पब्लिश करे जिससे आप Affiliate Marketing कर सके

स्टेप 2. जब आपके द्वारा लिखे पोस्ट रैंक करेंगें तब आपके ब्लॉग पर traffic आने कि शुरुआत हो जायेगा और इससे आपके Affiliate Sells होने लगेंगें और आपकी Earning होना भी स्टार्ट हो जायेगा वह भी बिना एक रूपये लगाये आप Blogger.com पर मोबाइल से ब्लॉग बना सकते है।

Best Affiliate Programs in Hindi

नीचे हमने Affiliate Marketing के लिए कुछ बेस्ट कॉम्पनी के नाम दिए जो की प्रोडक्ट बेचने का कमिशन देते है

1.     hareAsale

2.     Click bank

3.     Shopify

4.     eBay

5.     partner network inc

6.     Convert kit

7.     Bluehost

8.     Hostinger

9.     Big commerce

10.Semrus

इन सभी पर आप बिल्कुल फ्री मे अपना Affiliate अकाउंट बना सकते है और इनके प्रॉडक्ट को अपने Affiliate link से Sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Affiliate Marketing से आप कितना कमा सकते हैं? – How Much We Can Earn from Affiliate Marketing in Hindi?

दुनिया में ऐसे कई शीर्ष एफिलिएट मार्केटर हैं, जो अपने एफिलिएट मार्केटिंग व्यवसाय से बहुत अधिक पैसा कमाते हैं। उनसे हम बहुत उत्साहित और प्रेरित होते हैं। दूसरी ओर, हम उन सभी युक्तियों का पालन करते हैं जो वे हमें सिखाते हैं, हम (प्रतीत होता है) वही करते हैं, फिर भी हम कभी भी भुगतान के योग्य होने के लिए पर्याप्त कमाई नहीं करते हैं। तो, क्या एफिलिएट मार्केटिंग में सच में हम पैसा कमा सकते हैं?

भारत में Affiliate Marketing से कितना कमा सकते हैं?

शीर्ष सहयोगी और प्रभावित करने वाले एफिलिएट मार्केटर (पैट फ्लिन, जॉन चाउ, राय हॉफमैन, मार्क लिंग, क्रिस्टी मैकुबिन और शॉन कॉलिन्स जैसे प्रभावशाली) ये लोग प्रति माह $100k (74 लाख रुपये) से अधिक कमाते हैं।

मध्य-वर्ग के एफिलिएट मर्कटर प्रति माह $1k से $10k (74 हज़ार से 8 लाख रुपये) के बीच कमाते हैं।

नए एफिलिएट मार्केटर की आम तौर पर शून्य आय होती है।

अनिल अग्रवाल ने सिर्फ एक एफिलिएट मार्केटिंग उत्पाद से $200k (1 करोड़ 50 लाख) की बिक्री की। हां, Affiliates Marketing का मुनाफा इतना अच्छा हो सकता है।

फ्रीलांसिंग हैकर्स के James Njenga ने पिछले साल Amazon Associates Affiliate Program के माध्यम से $7876 से अधिक की कमाई की।

Affiliate Marketing में आपको Payment कैसे मिलता है?

एफिलिएट मार्केटिंग में पेमेंट कमीशन के अनुसार मिलता है आप जिस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रोमोट कर रहे हैं उससे आप जान सकते हैं की आपको कितना कमीशन मिलेगा।

ऐसे भी प्रोडक्ट होते हैं जो की आपको recurring कमीशन यानी हर महीने कमीशन देते हैं लेकिन ऐसे एफिलिएट कंपनी बहुत महंगे प्रोडक्ट प्रोमोट कराती है।

 

Powered by Blogger.